Nojoto: Largest Storytelling Platform

थकान सी महसूस हो रही है, अब पास तो आ जाओ न, आकर मे

थकान सी महसूस हो रही है, अब पास तो आ जाओ न,
आकर मेरे पास, मुझे सीने से लगाओ न,
मेरे सिर को अपने गोद में रख, अपनी उंगलियों से सहलाओ न,
इन उदासियों में साथ देकर, तुम इन्हें दूर तो भगाओ न,
ऊबन सी होने लगी है बहोत, थोड़ा साथ तो निभाओ न,
नींद आती नहीं अब मुझे, कोई प्यारा नगमा गाओ न,
खुद को तन्हा पाता हूं अक्सर, थोड़ा सा प्यार बरसाओ न,
आकर मेरे ख्वाबों में तुम, मुझे नींद से सुला जाओ न,
थकान सी महसूस हो रही है, अब पास तो आ जाओ न।।

©अपनी कलम से
  #PhisaltaSamay  Sudha Tripathi Neha Bhargava (karishma) चाँदनी Pushpvritiya Anshu writer  Neha Bhargava (karishma) चाँदनी Anshu writer Beena Kumari Miss poojanshi