Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसे कोई खौफ है किरदार में मेरे, देखते ही मुझको वो

जैसे कोई खौफ है किरदार में मेरे,
देखते ही मुझको वो डर जाती हैं।
कर न बैठूं कोई गुस्ताखी, तभी होते ही
ऑनलाइन मेरे, वो ऑफ हो जाती हैं।।

मै इतना खुदगर्ज नहीं भेज दू कोई
पैगाम, तुझे दिक्कत हो जाए।
कुछ भी हो अंजाम मेरे साथ
मगर तुझपे कोई आंच न आए।।

बस अभी आयेगा तेरा मैसेज
हम हर पल इसी आस में रहते है।
तेरी रुसवाई का डर वजह है कि
हम कोई हरकत नहीं करते है।।

©Adv.Pramod@Basti
  #mobileaddict