White परमात्मा का सीसीटीवी हमेशा ऑन रहता है और वह हमेशा उसको अपडेट करते रहते हैं यह कर्म भूमि है कम लौट कर के आता है चाहे वह कर्म किसी भी प्रकार का हो ...। अगर आपने किसी के आत्मसम्मान पर वार किया है तो उसका भी वक्त आने पर परमात्मा फैसला करते हैं क्योंकि सीसीटीवी में उनके सब रिकॉर्ड होता है ..। इसीलिए कर्म को विक्रम बनने से पहले एक बार परमात्मा की सीसीटीवी पर नजर जरूर घुमाना .। ©Pinky Mishra #goodnightimages