हर ख्वाब पूरा ना हुआ तो क्या करोगे कुछ ख्याइशे अधूरी रह गई तो क्या करोगे और कभी सोचा है जिसके पीछे भाग रहे हो अगर वो मिल गया तो क्या करोगे तुम ये मोहब्बत मोहब्बत चिल्लाते हो कल इतनी मोहब्बत ना मिली तो क्या करोगे मेरा हाथ पकड़ तुम चलना नहीं चाहते मेरे घर का पता पूछ कर क्या करोगे रोज कहते हो कल बात करेंगे कल मेरी आंख ही ना खुली तो क्या करोगे ये जिसे तुम सुकून कहते हो अगर वो उससे भी ना मिला तो क्या करोगे और तुम वफ़ा की बाते बहुत करते हो बड़े बेवफ़ा हो तुम वफ़ा क्या करोगे ©Bhuvnesh Chakrawal #Broken #SAD #Pain #alone #Bewafa #Nojoto #shayri #bhuvneshchakrawal