Nojoto: Largest Storytelling Platform
bhuvneshchakrawa7318
  • 326Stories
  • 394Followers
  • 5.3KLove
    15.2KViews

Bhuvnesh Chakrawal

9759327746 insta I'd alfaaz_e_mohbbat__

https://www.instagram.com/invites/contact/?i=t5yp85dliu1v&utm_content=8ucjnu3

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
02730df1ae095abc2be0ba007b4a88f8

Bhuvnesh Chakrawal

तुम्हें फुर्सत मिल जाए तो, मुझसे बात करना 
जब सब से दिल भर जाए तब, मुझसे बात करना
मैं इश्क़ में हू मेरा तो फर्ज बनता है इंतजार करना
तुम पाबंद नहीं जिससे चाहो, उससे मोहब्बत करना

©Bhuvnesh Chakrawal
02730df1ae095abc2be0ba007b4a88f8

Bhuvnesh Chakrawal

हर मर्ज का इलाज नहीं दवाखाने मे
जो मजा इशारों में वो कहाँ बताने में
मयखानों का नशा भी फीका पड जाता है
जब नशा चडता है नजरों से नजरे मिलाने में

©Bhuvnesh Chakrawal
  #bhuvneshchakrawal
#shayri #nojoto #writerscommunity
02730df1ae095abc2be0ba007b4a88f8

Bhuvnesh Chakrawal

वो दूर ही रहे जिसे मुझसे प्यार चाहिए
मैं थक चुका हूं इश्क़ से, मुझे शिकार चाहिए
हवस का खेल जिस्म की हदों के पर आ गया
बदल बदल के मर्द कह रही है प्यार चाहिए

©Bhuvnesh Chakrawal
  #bhuvneshchakrawal
02730df1ae095abc2be0ba007b4a88f8

Bhuvnesh Chakrawal

चमकती माथे पर काली बिंदी सवाल कर गई
एक तो तिल है होठों पर ऊपर से लाली कमाल कर गई
और किया है पल्ला उसने अपने ही हाथों का
पलके उठा कर झुकाई तो आंखो की हया बवाल कर गई

©Bhuvnesh Chakrawal
  #pyar
#mohbbat
#nojoto 
#bhuvneshchakrawal 
#Till
02730df1ae095abc2be0ba007b4a88f8

Bhuvnesh Chakrawal

बाल भी खुले हैं आंखों में काजल भी लगा रखा है
तेरे कानों के झुमकों ने तो पागल ही बना रखा है


और पर्दा भी किया है उसने बड़े सलीके का
जो बड़ी कातिल निगाहें है उसने उन्ही को खुला रखा है


और कयामत है उसका नूर ए हुस्न पर तिल
उसने रुखसार पर दरवान बैठा रखा है


वो बेदर्दी ही भूल गया रास्ता मेरे घर का 
हमने आज भी उसके लिए दिल का दरवाजा खुला रखा है


जो सोचते हैं उससे बिझड़ कर हम ख़ाक हो गए
वो आ कर देख लें, राख के ढेर में अंगार दबा रखा है

©Bhuvnesh Chakrawal
  #Love 
#Mohbbat 
#pyaar 
#bhuvneshchakrawal 
#Nojoto
02730df1ae095abc2be0ba007b4a88f8

Bhuvnesh Chakrawal

Forever,,

न जाने इस शब्द का क्या किस्सा है 
 मेरी जिंदगी का अधूरा हिस्सा है 
 जिन लोगों ने वादे किए कस्मे खाई,
कि साथ देगे वो हमेशा। 
वे सब इस शब्द में गुम हो गए, 
अपने ही वादो में कहीं खो गए। 
समझ नहीं आता कि, 
तलाश लाऊ उन्हें या आगे बढ जाऊ 
समझलू उन्हें या मैं भी खो जाऊं।
 याद है मुझे आज भी उसका वो वादा, 
"I love you forever 
till the end of my life..."
कोई उस पगली को समझाए कि 
यहां एक पल का हिसाब नहीं, 
तो forever की गारंटी कहां से लाऊ,
मन करता है उन दोस्तों को भी बताऊं
जिन्होंने Best Friend Forever का Tag मुझे दिया
अगले ही पल नफरत की वादियों में अकेला छोड़ दिया 
क्यों यहां हर कोई शब्दों का खेल खेल रहा,. 
जज्बात कुछ और अल्फ़ाज़ कुछ और ही बोल रहा।
 इससे तो वे बेनाम रिश्ते ही भले,
 जो बिना वजह बिना वादे मेरे साथ आज भी खड़े 
अरे इस दुनिया ने एक शब्द को ही फरेबी बना दिया, 
अर्थ ही इस शब्द का वे वजूद बना दिया ।।

©Bhuvnesh Chakrawal #bhuvneshchakrawal 
#SAD #Mohbbat #Broken 
#alone
02730df1ae095abc2be0ba007b4a88f8

Bhuvnesh Chakrawal

हर ख्वाब पूरा ना हुआ तो क्या करोगे
कुछ ख्याइशे अधूरी रह गई तो क्या करोगे

और कभी सोचा है जिसके पीछे भाग रहे हो
अगर वो मिल गया तो क्या करोगे

तुम ये मोहब्बत मोहब्बत चिल्लाते हो
कल इतनी मोहब्बत ना मिली तो क्या करोगे

मेरा हाथ पकड़ तुम चलना नहीं चाहते
मेरे घर का पता पूछ कर क्या करोगे

रोज कहते हो कल बात करेंगे
कल मेरी आंख ही ना खुली तो क्या करोगे

ये जिसे तुम सुकून कहते हो
अगर वो उससे भी ना मिला तो क्या करोगे

और तुम वफ़ा की बाते बहुत करते हो
बड़े बेवफ़ा हो तुम वफ़ा क्या करोगे

©Bhuvnesh Chakrawal #Broken 
#SAD 
#Pain 
#alone 
#Bewafa 
#Nojoto 
#shayri 
#bhuvneshchakrawal
02730df1ae095abc2be0ba007b4a88f8

Bhuvnesh Chakrawal

अंदर से मीठा मिश्री सा बाहर से तीखा है
हैं रंग हजारों खुशियों के इंद्रधनुष भी फीका है
वो जो हस कर मार देता है ख्वाहिशें अपनो की खातिर
मैंने उस पिता से मुस्कुराना सीखा है

©Bhuvnesh Chakrawal #Papa 
#Love 
#Family 
#Nojoto 
#shayri 
#Hindi 
#bhuvneshchakrawal
02730df1ae095abc2be0ba007b4a88f8

Bhuvnesh Chakrawal

कतरा कतरा अपना हर, लम्हा खर्च करूंगा
दबी हुई ख्वाहिशों, पर खर्च करूंगा

और तू जो जी रहा है अब शर्तो पर किसी के
तेरा दिया हर झूठा, वादा खर्च करूंगा

अब बचे कुचे ख्वाब, आंसुओ में बहेंगे
तेरी यादों में कई रात खर्च करूंगा

 तू जा रहा है तो बेसक जा
अब मैं खुद पर अपनी जवानी खर्च करूंगा

 तेरे पीछे कर दी मैंने पूरी जिंदगी बर्बाद 
अब खुद पर, बची जिंदगानी खर्च करूंगा  

लुटा दी सारी जागीर तुझ पर अपनी
खुद पर मैं दौलत खानदानी खर्च करूंगा

और इसके बाद कुछ पैसे बचा कर रखे हैं मैंने
ख़्वाब टूटेंगे तो उन्हे शराब पर खर्च करूंगा

©Bhuvnesh Chakrawal #Kharcha 
#Pain 
#Broken 
#SAD 
#BreakUp 
#hurt 
#alone 
#Nojoto
02730df1ae095abc2be0ba007b4a88f8

Bhuvnesh Chakrawal

कच्ची उम्र में माथे पर सिलबटे आ गई
बचपन में ही जवानी खोते जा रहे हैं
घर की परेशानियां हैं जो चैन से जीने नहीं देती
और लोग पूछते हैं हम इतने दुबले कैसे होते जा रहे हैं

©Bhuvnesh Chakrawal #Ghr 
#Zimedariyan 
#Chain 
#Broken 
#SAD 
#Pain 
#Nojoto 
#bhuvneshchakrawal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile