Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मिटाया मुझको होने ने जो मैं ना होता तो क्या

White मिटाया मुझको होने ने 
जो मैं ना होता तो क्या होता
क्या ये अंबर ना होता 
जिंदगी का मेरी बवंडर ना होता 
क्या ये तारे ना होते
कहर मुझ पे इतने सारे ना होते
क्या ये चंद्रमा ना होता
मैं भी इसकी तरह प्रतिक्षण अपनी आभा ना खोता 
जो मैं ना होता तो क्या होता
मिटाया मुझको होने ने
कोई कसर न बाकी छोड़ी 
मेरे अपनो ने मेरे हर पल के रोने में
मिटाया मुझको होने ने,,,
जो मैं ना होता तो क्या होता,,..

,,,,,,,,,,, २ ,,,,,,,,,,,

©Rakesh frnds4ever
  #मिटाया_मुझको_होने_ने 
#जो_मैं_ना_होता तो क्या होता
क्या ये #अंबर ना होता 
#जिंदगी  का_ मेरी बवंडर ना होता 
क्या ये तारे ना होते
#कहर  मुझ पे इतने सारे ना होते
क्या ये #चंद्रमा ना होता
मैं भी इसकी तरह प्रतिक्षण अपनी आभा ना खोता

#मिटाया_मुझको_होने_ने #जो_मैं_ना_होता तो क्या होता क्या ये #अंबर ना होता #जिंदगी का_ मेरी बवंडर ना होता क्या ये तारे ना होते #कहर मुझ पे इतने सारे ना होते क्या ये #चंद्रमा ना होता मैं भी इसकी तरह प्रतिक्षण अपनी आभा ना खोता #कविता #रोने #rakeshyadav #sad_dp

153 Views