मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे आगे,,तू ये देख कि क्या रंग है तेरा मेरे आगे--Insta_- ry73723 (कुंवर सिंह8794)
83Stories
15.4KFollowers
3.3KLove
44.7KViews
Popular
Latest
Video
Rakesh frnds4ever
#मौत सबको आनी है कौन इससे छूटा है तू फ़ना नही होगा ये खयाल झूठा है
#साँस टूटते ही सब रिश्ते टूट जायेंगे बाप #माँ बहन बीवी बच्चे छूट जायेंगे
तेरे जितने हैं भाई वक़तका चलन देंगे छीनकर तेरी दौलत दोही गज़ #कफ़न देंगे
जिनको अपना कहता है सब ये तेरे साथी हैं कब्र है तेरी मंज़िल और ये बराती हैं ला के #कब्र में तुझको मुरदा बक डालेंगे अपने हाथोंसे तेरे मुँह पे खाक डालेंगे तेरी सारी #उल्फ़त को खाक में मिला देंगे तेरे चाहनेवाले कल तुझे भुला देंगे इस लिये ये कहता हूँ खूब सोचले दिल में क्यूँ फंसाये बैठा है ज #विचार#ढलता#rakeshyadav#rkyadavquotes#rkyfrnds4ever
Rakesh frnds4ever
मौत ने #ज़माने को ये समा दिखा डाला कैसे कैसे #रुस्तम को खाक में मिला डाला याद रख #सिकन्दर के हौसले तो आली थे जब गया था #शान _ओ_शौकत पर शमा तक नही जलती आज उनकी तुरबत पर अदना हो या आला हो सबको लौट जाना है - २ मुफ़्हिलिसों का अन्धर का #कब्र ही ठिकाना है - २ जैसी करनी ... जैसी करनी वैसी भरनी आज किया कल पायेगा सरको उठाकर चलनेवाले एक दिन ठोकर खायेगा चढ़ता #सूरज धीरे धीरे #ढलता है ढल जायेगा - २ ढल जायेगा ढल जायेगा - २
#rakeshyadav#rkyadavquotes#rkyfrnds4ever
@nojoto @निजोतोहिंदी @nojotohindi @noj #विचार