White व्यभिचारी एवम अहिंकारी पुरुष प्रारम्भ में काफी ऊपर उठता है उसे लगने लगता है सिर्फ मैं ही बुद्धिमान और शक्तिशाली हूं लेकिन जब उसके पतन का समय आता है तो सभी स्थितियां उसके विपरीत होने लगती हैं वही अहिंकार एवम व्यभिचार उसका समूल नष्ट तो करता ही है अपितु लोगों के दिल में खुद का नेगेटिव किरदार बना देता है अतः हम सबको मानवता वादी सिद्धांत पर जीना चाहिए जो आपके जीवन में यश वर्धन के साथ साथ आनंद का संचार कर देता है *सुभ प्रभात* आपका दिन मंगलमय हो ©Er.Mahesh #गुड मॉर्निंग