Nojoto: Largest Storytelling Platform
ermahesh7299
  • 267Stories
  • 10.2KFollowers
  • 3.6KLove
    1.6LacViews

Er.Mahesh

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
31df7cc6cfc582a273b3c4d2f29322d9

Er.Mahesh

White जब से सुना है, होने वाला है निजीकरण,
 मेरे बिजली विभाग का
दिल में भविष्य के डर की 
एक सिरहन सी छा गई है
मुझे लग रहा है,
 अब कैसे उपभोक्ता झेलेंगे
मार महंगाई की,क्योंकि अब टैरिफ दर 
निजी हाथों में जाएगा
वो देखेंगे सिर्फ अपना प्रॉफिट, 
उन्हें जनता की गरीबी पर ,भला क्या तरस आएगा
 अब हो जाएंगे  बेरोजगार मेरे युवा दोस्त
एवं नए साथियों का भविष्य कहां जाएगा
क्योंकि प्राइवेट नौकरी में तो 
खूब काम करने पर , अकाउंट में सिर्फ
 10,15 हजार ही आयेगा
जिससे न तो खर्चा चलेंगे घर के 
न ही जिंदगी जीने में आनंद आएगा
so please friends support every one
for stop privitisation

©Er.Mahesh #stop privitisation

#Stop privitisation

31df7cc6cfc582a273b3c4d2f29322d9

Er.Mahesh

मुबारक है आपको ये शुभ दिन मेरी जान
क्योंकि इसी दिन मिला ,मुझे साथ आपका
जीवन में आए काफी उतार चढ़ाव,
फिर भी आनंद से गुजर रहा है 
ये सफर हम आपका
अब हम दो,से तीन हो गए हैं 
प्रभु ने  जिंदगी में भर दिया 
रंग खुशियों के गुलाब का
नजर न लगे इस जोड़ी की खुशियों पर
ये गुजारिश रहेगी मेरी प्रभु आपसे
हमेशा बना रहे हम पर  
आश्रीवाद प्रभु आपका

©Er.Mahesh happy anniversary

happy anniversary #wishes

31df7cc6cfc582a273b3c4d2f29322d9

Er.Mahesh

White किसी की निंदा का भाव यदि मन में है 
तो वह, नकारात्मकता से ,खुद को भरदेगा
आपके जीवन के कीमती पलों को ,
वो,असफलता के दुखों से भर देगा
कभी मत करो निंदा किसी गैर की
लेकर सकारात्मक भाव ,
करो हमेशा सफलता की पैरवी 
जीवन में अलग ही आनंद आएगा
फिर धीरे धीर आपका जीवन 
सफलता का नया आयाम पाएगा
शुभ प्रभात

©Er.Mahesh #good morning

#Good morning

31df7cc6cfc582a273b3c4d2f29322d9

Er.Mahesh

White ये संसार सभी प्रक्रियाओं,
 कर्मों का सागर है
आप इन सबके भंवर में हो
जब तक आप अपना लक्ष्य निर्धारित 
नहीं करोगे ,तब तक आप अपना
पूरा समय बिना कुछ पाए गंवा दोगे
अतः अपने जीवन का लक्ष्य बनाओ
एवम उसे पाने की लगन से प्रयत्न करो
 आप निश्चित ही उसे पाओगे एवम 
अपने जीवन को सफलता का
एक निश्चित आयाम दोगे

©Er.Mahesh #sad_qoute
31df7cc6cfc582a273b3c4d2f29322d9

Er.Mahesh

White खुद धूप में तपकर छाया का साया बनाता है अभियंता
हमें सपनों की तरह उड़ना सिखाता है अभियंता
देकर बिजली घरों में , रोशन घरों को बनाता है अभियंता
इसके बिना कुछ भी संभव नहीं है, नव निर्माण
हमारी जिंदगी को , हर स्थर पर खुशहाल बनाता है अभियंता
आज दिवस उनके ज्ञान के अभिवादन का 
हमरा ऐसा करना ,सिखाता  है मानवता 

आप सभी को अभियंता दिवस की हार्दिक
सुभकामनाए

©Er.Mahesh
  #engineers_day
31df7cc6cfc582a273b3c4d2f29322d9

Er.Mahesh

#happy indpendence day

#Happy indpendence day

31df7cc6cfc582a273b3c4d2f29322d9

Er.Mahesh

White आज के दिन तिरंगा हमें
उन शहीदों की याद दिलाता है
जिन्होंने अड़ा दी अपनी छाती 
दुश्मनों की गोलियों के लिए
लगा ली फांसी 
देश की आजादी के लिए
हरा दी फिरंगी कायनात 
वतन की खुश्याली के लिए

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक 
सुभकामनाएँ

©Er.Mahesh
  #happy_independence_day
31df7cc6cfc582a273b3c4d2f29322d9

Er.Mahesh

मेरे साधारण से जीवन में
आपने कर दिया उजाला
ऐसे परम श्रद्धेय आशुतोष 
महाराज के चरणों में
नत्मस्तिक है  शिर हमारा

हैप्पी गुरिपूर्णिमा

©Er.Mahesh happy guru poornima

happy guru poornima #Quotes

31df7cc6cfc582a273b3c4d2f29322d9

Er.Mahesh

White कुछ अच्छा पाने के लिए
कुछ अच्छा करना पड़ेगा
सिर्फ सोचने से मंजिल नहीं मिल जाती 
सफलता के उस पार जाने के लिए
मेहनत का दरिया पार करना पड़ेगा
सिर्फ दिन रात कहने  से 
राह आसान नहीं बन जाती

सुभप्रभात

©Er.Mahesh
  #summer_vacation
31df7cc6cfc582a273b3c4d2f29322d9

Er.Mahesh

White यदि आप ,मस्तिष्क में आने  वाले
नकारात्मक विचारों को इग्नोर कर 
सकारात्मक विचारों पर अम्ल करते है
तो निश्चित ही आप जिंदगी में 
 सफलता की ऊंचाई पर
पहुंचने में सक्षम रहेंगे

©Er.Mahesh #मोटिवेशनल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile