White जब मिलते हैं फुर्सत के कुछ पल याद आते हैं बीते लम्हों के वे कल कुछ खुशियां थी कुछ थे गम आज याद करके रोते और हंसते हैं हम समय तो बदल जाता है पर जख्म कुछ यूं रह जाते हैं जिन्हें सिसकियां भरकर हम हर गम को भुलाते हैं कुछ पुरानी दास्तान कहीं नहीं जाती जितना हमने सहा आज के जमाने में उतना सहा नहीं जाता समय बदलता है बदल लो खुद को भी समय के हिसाब से आए थे इस जहां में अकेले जाएंगे भी अकेले बस गम को जीने का जरिया बना और जितनी हो सके खुशियां लूटते रहो क्योंकि गम तो सिर्फ तुम्हारे हैं और यह तुम्हारे साथ ही जाएंगे दे सकते हो तो इस जहां को खुशियां ही दो ©Pinky Mishra #love_shayari प्रेरणादायी कविता हिंदी