Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जब मिलते हैं फुर्सत के कुछ पल याद आते हैं

White जब मिलते  हैं फुर्सत के कुछ पल 
याद आते  हैं बीते लम्हों के वे कल 
कुछ खुशियां थी कुछ थे गम 
आज याद करके रोते और हंसते हैं हम 
समय तो बदल जाता है पर 
जख्म कुछ यूं रह जाते हैं  
जिन्हें सिसकियां भरकर हम हर गम को भुलाते हैं 
कुछ पुरानी दास्तान कहीं नहीं जाती 
जितना हमने सहा 
आज के जमाने में
 उतना सहा नहीं जाता
 समय बदलता है 
बदल लो खुद को भी समय के हिसाब से 
आए थे इस जहां में अकेले 
जाएंगे भी अकेले बस गम को  जीने का 
जरिया बना और जितनी हो सके 
खुशियां लूटते रहो
 क्योंकि गम तो सिर्फ तुम्हारे हैं 
और यह तुम्हारे साथ ही जाएंगे 
दे सकते हो तो इस जहां को खुशियां ही दो

©Pinky Mishra #love_shayari  प्रेरणादायी कविता हिंदी
White जब मिलते  हैं फुर्सत के कुछ पल 
याद आते  हैं बीते लम्हों के वे कल 
कुछ खुशियां थी कुछ थे गम 
आज याद करके रोते और हंसते हैं हम 
समय तो बदल जाता है पर 
जख्म कुछ यूं रह जाते हैं  
जिन्हें सिसकियां भरकर हम हर गम को भुलाते हैं 
कुछ पुरानी दास्तान कहीं नहीं जाती 
जितना हमने सहा 
आज के जमाने में
 उतना सहा नहीं जाता
 समय बदलता है 
बदल लो खुद को भी समय के हिसाब से 
आए थे इस जहां में अकेले 
जाएंगे भी अकेले बस गम को  जीने का 
जरिया बना और जितनी हो सके 
खुशियां लूटते रहो
 क्योंकि गम तो सिर्फ तुम्हारे हैं 
और यह तुम्हारे साथ ही जाएंगे 
दे सकते हो तो इस जहां को खुशियां ही दो

©Pinky Mishra #love_shayari  प्रेरणादायी कविता हिंदी
pinkymishra3297

Pinky Mishra

New Creator