Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुन ओ मेरी जिंदगी तू खजाना है इस खजाने से मुझे भी

सुन ओ मेरी जिंदगी  तू खजाना है
इस खजाने से मुझे भी कुछ पाना है।

गम भी है, खुशियाँ भी है जिंदगी में
बिना शिकायत दोनों को निभाना है।

कशमकश तो इम्तिहान है जिंदगी का
इम्तिहान देना है, उससे क्या घबराना है
दोस्त जो जिंदगी भर साथ दें कमलेश
उनसे तो रिश्ता उम्रभर निभाना है।

©Kamlesh Kandpal
  #WelcomLife