आज मुद्दतों बाद उनसे मुलाकात हुई रूबरू ना सही पर थोड़ी सी बात हुई ऐसा लगा मुझको जैसे तपती दुपहरी मे जैसे थोड़ी बरसात हुई बातों के सिलसिले की कुछ यूं शुरूआत हुई कम लफ्जों मे ज्यादा बयां करने की हड़बड़ हुई ऐसा लगा मुझको जैसे जज़्बातों के आगे अल्फ़ाजों की हार हुई #मुद्दतहुई #मुद्दतोंबाद #मुलाक़ात #अधूरीबात #yqbaba #yqhindi #yqdidi