Nojoto: Largest Storytelling Platform

नजरों को नजर आती है अदना-सी हयात मेरी, झाँकनेवालों

नजरों को नजर आती है अदना-सी हयात मेरी,
झाँकनेवालोंको दिखती है अजीम कायनात मेरी।

काबू मे रखा है समंदर को बुँदकी सूरत मे मैने,
रिहाई का हरजा,ज्यादा बिगाड देगा हालात मेरी।

उम्रभर भूला ना पाओगे ये खयाल रखना तुम,
नजरोंसे ले रुह तक असर करेगी मुलाकात मेरी।
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #explaining_myself