Nojoto: Largest Storytelling Platform

अति सूचनाओं एवं संदेश से अति प्रभावित सत्य असत

अति  सूचनाओं एवं  संदेश से  अति प्रभावित
सत्य  असत्य में जुझता क्रांतिकारी यह युग है
अकूत  ज्ञान के  सागर में दादुर  की भांति हम
यहां वहां छलांग  मारते इस  मायावी संसार में
अब दादुर  का विवेक ही निर्णायक विकल्प है
वह ज्ञान के सागर में है या कूप के वृत्ताकार में

©अदनासा-
  #हिंदी #ज्ञान #विवेक #kitaab #दादुर #संसार #आधुनिकता #Facebook  #Instagram #अदनासा