प्रियतम जब तुम सज सवर के मेरे पास अती हो बड़ी सुंदर दिखती हो जीचाहता है तुम्हे गले से लगा लू हर वक़्त तुम्हे मै निहारता रहूं निहारने का जब तुम टैक्स लगाती हो एक लंबा लिस्ट थमाती हो तब ना पूछो मेरा हाल सच कहता हूं प्रियतम तुम दूर ही अच्छी लगती हो तुम मेरी हार्ट रेट नॉर्मल से अबनॉर्माल बनाया ना करो प्रियतम तुम यूं आया ना करो मेरी धड़कन बढ़ाया ना करो कभी कभी तो सज़ा सवरा करती हो यूं शॉपिंग का लिस्ट दिखा कर डराया ना करो Shashanki ©Shashanki Kumari #व्यंग#