Nojoto: Largest Storytelling Platform

हारकर मेरे दिल ने पुकारा, मै अब हुआ बेसहारा । मै

हारकर मेरे दिल ने पुकारा,
 मै अब हुआ बेसहारा ।
 मैं जिंदगी मै हारा, किसी का मारा।
अपनों ने दी ठोकर,मर गया बेचारा।
हर कोशिश बेकार,मेरा जीवन लाचार।
मेरे दिल की क्या जाने ये संसार।
अपनों ने ही रखी मेरे जीवन पर कटार। 
दिखावा ही है उनका प्यार।।1।।

अपने मतलब के लिए दूसरों को जिंदगी से खेल जातें है।
अपने कसमें अपने वादे वो इरादे भूल जाते है ।
'दीप' परदे पर नये परदे डालते रहते हैं लोग।
दिल में दूसरों के लिए शोले दबाये रखतें हैं लोग।।2।।

©Kumar Deep Bodhi हारकर..
हारकर मेरे दिल ने पुकारा,
 मै अब हुआ बेसहारा ।
 मैं जिंदगी मै हारा, किसी का मारा।
अपनों ने दी ठोकर,मर गया बेचारा।
हर कोशिश बेकार,मेरा जीवन लाचार।
मेरे दिल की क्या जाने ये संसार।
अपनों ने ही रखी मेरे जीवन पर कटार। 
दिखावा ही है उनका प्यार।।1।।

अपने मतलब के लिए दूसरों को जिंदगी से खेल जातें है।
अपने कसमें अपने वादे वो इरादे भूल जाते है ।
'दीप' परदे पर नये परदे डालते रहते हैं लोग।
दिल में दूसरों के लिए शोले दबाये रखतें हैं लोग।।2।।

©Kumar Deep Bodhi हारकर..