Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये आसमा ये जमीन प्रदूषण के मारे है शोर तो बहुत ह



ये आसमा ये जमीन प्रदूषण के मारे है
शोर तो बहुत है
उन चीखती बेटियों के जो गवा बैठे अपनी इज्जत किसी दरिंदो के हाथो
उन शहीद जवानों के जिनकी शबों की टोली घर आती दहलीज पर 
तो उन बेचारे गरीबों की जो रह जाते भूखे उन बेबस लाचार सी सड़कों पर
हां शोर तो बहुत है
उन बेरोजगार की मार में दबे नौजवानों की
तो उन वध्राश्रम में अपने बेटे की आस में पड़े बूढ़े मा बाप की 
वाक़ई में
शोर बहुत है✍️✍️
मेरी कलम✍️✍️ ज़रा सी ऊँची आवाज़ में बात करना तक हमें पसंद नहीं मगर जब बात आती है शोर फैलाने की तो हम सब से आगे रहते हैं। किसी भी प्रकार का प्रदूषण विरोधी आंदोलन भी एक प्रकार का झूठ ही साबित होता है आज के दिन। ऐसे में शुरुआत कहाँ से हो, कैसे हो।

लिखें अपने विचार।

#शोर
#पटाख़े
#ध्वनिप्रदूषण 
#collab


ये आसमा ये जमीन प्रदूषण के मारे है
शोर तो बहुत है
उन चीखती बेटियों के जो गवा बैठे अपनी इज्जत किसी दरिंदो के हाथो
उन शहीद जवानों के जिनकी शबों की टोली घर आती दहलीज पर 
तो उन बेचारे गरीबों की जो रह जाते भूखे उन बेबस लाचार सी सड़कों पर
हां शोर तो बहुत है
उन बेरोजगार की मार में दबे नौजवानों की
तो उन वध्राश्रम में अपने बेटे की आस में पड़े बूढ़े मा बाप की 
वाक़ई में
शोर बहुत है✍️✍️
मेरी कलम✍️✍️ ज़रा सी ऊँची आवाज़ में बात करना तक हमें पसंद नहीं मगर जब बात आती है शोर फैलाने की तो हम सब से आगे रहते हैं। किसी भी प्रकार का प्रदूषण विरोधी आंदोलन भी एक प्रकार का झूठ ही साबित होता है आज के दिन। ऐसे में शुरुआत कहाँ से हो, कैसे हो।

लिखें अपने विचार।

#शोर
#पटाख़े
#ध्वनिप्रदूषण 
#collab
jaigupta4833

Jai Gupta

New Creator

ज़रा सी ऊँची आवाज़ में बात करना तक हमें पसंद नहीं मगर जब बात आती है शोर फैलाने की तो हम सब से आगे रहते हैं। किसी भी प्रकार का प्रदूषण विरोधी आंदोलन भी एक प्रकार का झूठ ही साबित होता है आज के दिन। ऐसे में शुरुआत कहाँ से हो, कैसे हो। लिखें अपने विचार। #शोर #पटाख़े #ध्वनिप्रदूषण #Collab #Diwali #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine