Find the Best शोर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutएक शोर है मुझमें इन हिंदी, एक शोर है मुझमें, पायल भी शोर मचाया है, शोर क्या है, शोर मचाना की इंग्लिश,
कलम की दुनिया
White शोर पसंद नहीं मुझे जरा भी चाहे वो बाहर हो दुनिया का या मेरे भीतर हो श्वास का ©कलम की दुनिया #शोर
Abhishek Kumar maihar
तकलीफ अकेलेपन से नहीं अंदर के शोर से हैं ©Abhishek Kumar maihar #sadak #अंदर #के #शोर #से #है… लव #सायरी_दिल_से
paras Dlonelystar
ना वो पहले से दिन,ना वो पहली सी रातें ना खामोशियों की सुबह हुई,ना शोर करती बातें ए ज़िन्दगी ये किस मोड़ पे,ले आई मुझे,बेखबर ना मुलाक़ातों में कोई असर,ना दूरियों में सन्नाटे ©paras Dlonelystar #sunrisesunset #parasd #Morningvibes #ज़िन्दगी #सन्नाटे #शोर #मुलाकात
#sunrisesunset #parasd #Morningvibes #ज़िन्दगी #सन्नाटे #शोर #मुलाकात
read moreसम्राट अनुज "अमानुष"
White मैने मौन स्विकार कर लिया, भीतर बेशक अनन्त शोर है !! ©सम्राट अनुज "अमानुष" #safar #शोर
kv vlogss
#शोर 🔊 होता है मेरे चलने 👯♂️ से फिर क्या फर्क 😎 पड़ता है किसी के #जलने 💥 से ©Kartik Singh #2023Recap
Gaurav Soni
लौट आया है आज फिर से कोई मगर मुझे महसूस ना हो पाया मौजूदगी दायर करा कर अपनी इक शोर भी वो कहीं ना कर पाया जल कर किसी आग में कहीं अपनी उमंग को वो बुझा ना पाया चलता रहा बस अपनी धुन में मगर इक शोर भी वो कहीं ना कर पाया राख बन चुकी थी उम्मीदें उसकी मगर हौसलों में काफी दम था देखा जब मुझे उसने एक दफा दिल में शोर काफी कम था कमजोर बुनियाद के सहारे उसकी दुनिया जर्जर दिख रही थी अतीत के पन्नों को देखा पलट कर तबाही अब मेरी हो रही थी उसकी आग से मैं अब बच ना सका सुकून भी अब मेरा उड़ने लगा महसूस हुआ अब मुझे वो सब कुछ मगर फिर भी कहीं कोई शोर ना हुआ ©Gaurav Soni #GateLight #शोर
Shubham Bhardwaj
शोर कैसा है,कभी एहसास तो करा। पास आकर बेठ,कुछ जज्बात तो जगा।। ©Shubham Bhardwaj #adventure #शोर #कैसा #है #कभी #एहसास #तो
sakshi yadav
हर तरफ शोर है, हर गली मोहल्ला भीड़-भाड़ से भरा हुआ हैं और मन खामोश है सुकून की तलाश में ©sakshi yadav #Raat #भीड़ #शोर #सुकून
PRIYA SINHA
#MessageOfTheDay 🏅📢🏅"कामयाबी का शोर"🏅📢 आने दो पास खुशियों को चारों ओर से ; उठ जाने दो गूँज कामयाबियों के शोर से ; खुदा करे कि जल्द हीं खत्म हो ये अंधेरा , रौशनी-ए-मेहनत एवं उम्मीदों के भोर से ! प्रिया सिन्हा 𝟐𝟎.मार्च 𝟐𝟎𝟏𝟖. (मंगलवार) ©PRIYA SINHA #कामयाबी #का #शोर