Nojoto: Largest Storytelling Platform

White क्या जिन्दा रहने के लिए ज़िन्दगी जरूरी है, स

White क्या जिन्दा रहने के लिए ज़िन्दगी जरूरी है,
सांस चल रही है मगर जिन्दा नहीं कैसी मजबूरी है,
कोई समझेगा कैसे मेरे आहत दिल को,
मैं ही समझ नहीं पाया खुद को कैसी मजबूरी है,
लोग कहते हैं मुझे अभी बहुत जिन्दा रहना है,
चल सकता नहीं दो कदम, मंजिल से बड़ी दूरी है।

©Harvinder Ahuja #यह जिंदगी
White क्या जिन्दा रहने के लिए ज़िन्दगी जरूरी है,
सांस चल रही है मगर जिन्दा नहीं कैसी मजबूरी है,
कोई समझेगा कैसे मेरे आहत दिल को,
मैं ही समझ नहीं पाया खुद को कैसी मजबूरी है,
लोग कहते हैं मुझे अभी बहुत जिन्दा रहना है,
चल सकता नहीं दो कदम, मंजिल से बड़ी दूरी है।

©Harvinder Ahuja #यह जिंदगी