।। हौसला ।। हौसला बुलंद हो तो लड़ने में मजा आता है हालातों को बदल कर उठने में मजा आता है , परिस्थितियों में भी सबको मुस्कुराना नहीं आता जो हार के भी आगे बढ़े, दुनिया में वही जाना जाता है , आंसुओं का मोल नहीं आका जाता जो दर्द छुपा कर भी हंसे, जीने का सलीका उसे आता है , उपकार मेहरबानी सब पर निखर कर नहीं आते ये वो भाव है जो इंसान की पहचान कराते , लड़ने लड़ाने में वक्त नहीं जाता मिलकर कदम बढ़ाने में जीवन बीत जाता हैं, हौसला बुलंद हो तो लड़ने में मजा आता है हालातों को बदल कर उठने में मजा आता है ।।" kanchan Yadav ✍️ ©kanchan Yadav #Sunrise #होप