Nojoto: Largest Storytelling Platform

वरिष्ठ,कद्दावर और जनाधार के नेताओं की उपेक्षा भाजप

वरिष्ठ,कद्दावर और जनाधार के नेताओं की उपेक्षा भाजपा के लिए  महंगी पड़ रही है! लालकृष्ण आडवाणी,डॉ मुरली मनोहर जोशी  ,सुब्रमण्यम स्वामी, कलराज मिश्र लालजी टंडन,  उमा भारती, विनय कटियार, सुमित्रा महाजन, जेनरल वी के सिंह, वरुण गांधी, और राज्यों में कर्नाटक में अनंत कुमार,येदियुरप्पा,मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान,राजस्थान में वसुंधरा राजे,छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह,उत्तराखंड में वी सी खंडूरी,हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर,बिहार में हुकूमतें नारायण यादव,नन्दकिशोर यादव,मंगल पांडे इत्यादि को दरकिनार करना  गलत और अदूरदर्शितापूर्ण निर्णय है जिससे पार्टी को भारी राजनीतिक नुकसान हो सकता है!
 ऐसा लगता है भाजपा में कोई परिपक्व,दूरदर्शी और अनुभवी नेता नहीं रह गया है!

©Manojkumar Srivastava
  #rajdhani_night #मोदीजी_बकवास_बंद_करो