Nojoto: Largest Storytelling Platform

"प्रश्न एक उत्तर अनेक" भगवान श्री राम


           "प्रश्न एक उत्तर अनेक" 
भगवान श्री राम ने एक प्रश्न किया तीन भक्तों से कि चंद्रमा पर काला धब्बा कैसा है, भक्त थे विभीषण जी, सुग्रीव जी और हनुमान जी..
विभीषण जी ने कहा कि प्रभू चंद्रमा पर ऊंची
नीची भूमि है जो छाया के कारण काले धब्बे
के रूप में दिखता है....
सुग्रीव जी ने कहा कि प्रभू चंद्रमा गौतम ऋषि
की नारी अहिल्या से छल में इंद्र के सहयोगी
बने थे, वहां पर गौतम ऋषि ने मृगछाला से
प्रहार किया था इसी के फलस्वरूप काला
धब्बा दिखता है.....
हनुमान जी ने कहा कि प्रभू जैसे मैं आपका
भक्त हूं और आपकी सावली मनमोहक छबि 
माता सहित मेरे हृदय में विद्यमान है उसी
प्रकार चन्द्रमा भी आपके भक्त हैं और आपकी
मनमोहक छबि उनके हृदय में भी विद्यमान है
जो सावले रूप में दिखता है....... शेष भाग
दो में पढ़े ......

©R K Mishra " सूर्य "
  #भक्ति#गाथा  Ashutosh Mishra Sethi Ji Poonam Suyal Rama Goswami Puja Udeshi