Find the Best गाथा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरेजांगला की गौरव गाथा, एकलव्य की गाथा, गाथा शब्द का अर्थ, गाथा मीनिंग इन हिंदी, गाथा मतलब,
R K Mishra " सूर्य "
.....भाग दो ..... "प्रश्न एक उत्तर अनेक" भगवान श्री राम सुनकर मुस्कुराए और बोले जिसने ऊंची नीची भूमि कहा है वो राज्य का भूखा है और जिसने गौतम ऋषि के मृगछाला वाली बात कहा है वो नारी का भूखा है (मतलब विलासमय जीवन) और जिसने मेरी छबि के विद्यमान होने की बात कहा है वो निर्मल भक्ति का भूखा है.... जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी यही हम सबके जीवन का सार पूर्ण सत्य है जिसकी जैसी भावना होती है उसे वैसा ही दिखता है इसलिए अपनी भावना निर्मल रखें सब कुछ सत्य दिखेगा.... आपकी पसंद पर अगली कहानी निर्भर है.... जय श्री राम जय हनुमान जी...... ©R K Mishra " सूर्य " #भक्ति#गाथा Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Rama Goswami Puja Udeshi Ayesha Aarya Singh
R K Mishra " सूर्य "
"प्रश्न एक उत्तर अनेक" भगवान श्री राम ने एक प्रश्न किया तीन भक्तों से कि चंद्रमा पर काला धब्बा कैसा है, भक्त थे विभीषण जी, सुग्रीव जी और हनुमान जी.. विभीषण जी ने कहा कि प्रभू चंद्रमा पर ऊंची नीची भूमि है जो छाया के कारण काले धब्बे के रूप में दिखता है.... सुग्रीव जी ने कहा कि प्रभू चंद्रमा गौतम ऋषि की नारी अहिल्या से छल में इंद्र के सहयोगी बने थे, वहां पर गौतम ऋषि ने मृगछाला से प्रहार किया था इसी के फलस्वरूप काला धब्बा दिखता है..... हनुमान जी ने कहा कि प्रभू जैसे मैं आपका भक्त हूं और आपकी सावली मनमोहक छबि माता सहित मेरे हृदय में विद्यमान है उसी प्रकार चन्द्रमा भी आपके भक्त हैं और आपकी मनमोहक छबि उनके हृदय में भी विद्यमान है जो सावले रूप में दिखता है....... शेष भाग दो में पढ़े ...... ©R K Mishra " सूर्य " #भक्ति#गाथा Ashutosh Mishra Sethi Ji Poonam Suyal Rama Goswami Puja Udeshi
RadhakrishnPriya Deepika
कुछ पल के लिए ही सही, मुझे तेरे संग में रहने दे..! आज कुछ पल के लिए, मुझे तेरी बाहों में सो लेने दे..! क्या पता कल फिर तुझसे ऐसी, मुलाक़ात हो ना हो "कान्हा" इसलिए इस "आज" में रहके, मुझे "आज" सिर्फ तेरा होने दे। ©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 आज में रहके मुझे आज सिर्फ तेरा होने दे💗❤️💞 #अमर #प्रेम #गाथा #राधा #कृष्ण #Nojoto #nojotoquote #nojotothought #nojotonews Priya dubey Kaju Gautam
आज में रहके मुझे आज सिर्फ तेरा होने दे💗❤️💞 #अमर #प्रेम #गाथा #राधा #कृष्ण #nojotothought #nojotonews Priya dubey Kaju Gautam
read moreKavi Kumar Ashok
#गाथा एक अमर बलिदान की। वीरांगना पन्ना धाय पर आधारित एक लोकगायन व लोकगाथा कार्यक्रम में। लोकगायक अरुण जी के साथ।
#गाथा एक अमर बलिदान की। वीरांगना पन्ना धाय पर आधारित एक लोकगायन व लोकगाथा कार्यक्रम में। लोकगायक अरुण जी के साथ।
read moreKaku Pahari
वो पावन दिवस आ रहा है, वर्षों के संघर्ष की गाथा गुनगुना रहा है। हर्शोल्लास की खुशबू छाई है गगन में, वंदनीय है मेरा वतन इस जहां में। लाखों बलिदान हुए हैं इसकी आज़ादी में, ये कण कण इस पावन धरा का बता रहा है। उन भीगी आंखों का सपना वो ख़्वाब , याद आ रहा है। वो एकता की आरज़ू वो देश प्रेम का ज़ज़बा उनका, पल पल तड़पता वो दिल , उसका दर्द याद आ रहा है। ख़ुशी के इस लम्हे में, वो गुज़रा हर साल गुलामी का याद आ रहा है। आज के हालात देख कर, वो बलिदान हुआ हर शीश याद आ रहा है। संभाल ना सके उस जागीर को हम , उसकी नींव मज़बूत कर ना सके। खुद में ही कट मर रहे हैं, मोल आज़ादी का पा ना सके। सरहद पार की गुलामी से तो मुक्त हो गए कबके, खुद की भ्टकी सोच से आज़ादी पा ना सके। अपना आधिपत्य जताने में , अपने भाइयों से ही कंधे से कंधा ना मिला सके। वो पावन दिवस आ रहा है, वर्षों के संघर्ष की गाथा गुनगुना रहा है। आज़ादी एक सोच #nojoto #15aug #balidan#sangharsh#aajkehalat
आज़ादी एक सोच nojoto #15Aug #Balidan#sangharsh#aajkehalat
read moreरतनेश पाठक_ Protest Writer
बलिदानों की उनकी गाथा शब्दों में कैसे बोलूं खून से लथपथ सीने को मैं शब्दों से कैसे तोलूँ भारत माँ के शान की खातिर प्राण भी तुमने त्याग दिए फिर जाकर उस हिमशिखर पर तिरंगे अपने गाड़ दिए बलिदानों की ऐसी गाथा शब्दों में कैसे बोलूं खून से लथपथ सीने को मैं शब्दों से कैसे तोलूं #kargil #बलिदानदिवस #Indianarmy #jaihind #nojoto #nojotoHindi #quotes Satyaprem Internet Jockey
#Kargil #बलिदानदिवस #IndianArmy #jaihind nojoto #nojotohindi #Quotes Satyaprem Internet Jockey
read moreVIJAY MAMDAPUR
धनतेरस इस भारत माता के सपूत वीरो क्या लगन क्या जतन है तुजमे एक जीवन त्याग शौर्य की सफल गाथा हो तुम ना भूल पाएंगे हम तुम्हारे इस साहस गाथा को जीवनभर कितने कष्ट ले ते हो इस भारत माता का जतन करते हो दो सपने तुम्हारे एक प्रिय मातृभूमि का और एक अपने मा का जीवन में खुशियां सारी भर गए दालन सारे पर तुम ना आ सके माता पिता भाई बहिन पत्नी आस लगाए बैठे है छोटे बच्चे हात में पिस्तौल लेके साहस की बाते करते है सारे हम खुशियां तो बाट सकते है इस प्यार भरे शब्द से पर प्यार तुम्हारा परिवार तुम्हारा पर माता पिता भाई बहें न पत्नी बाबा याद करेंगी सदा तुम्हारी इस दीवाली की शुभ कामना साथ हमारा है साथी मेरे ©vijaymamadapur
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited