Nojoto: Largest Storytelling Platform

White धूप को छांव की तलाश है, प्यासे को पानी की तल

White धूप को छांव की तलाश है,
प्यासे को पानी की तलाश है,
देखो चारों तरफ पौधे की ही लाश है।
एक घर के लिए कितने पौधों का विनाश है।
सूरज दे रहा है धरती को डिग्रियों का इनाम 
हवा भी लू का ही मेहरबां।
इंसान खोज रहा आसरा तेरा 
देख तू बचा है आधा कटा हुआ।
'Environment day'

©मुसाफिर
  #EnvironmentDay2024