Nojoto: Largest Storytelling Platform
kumaranupam9897
  • 542Stories
  • 72Followers
  • 8.0KLove
    76.2KViews

मुसाफिर

उम्मीद दिल का, दिल से

https://kumarking9530.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
89137f3d87bcd8470d7cc32b475bf268

मुसाफिर

कभी तुम भी मेरे साथ सुकून के पल बिताओ
अभी अभी तो मैंने तुम्हें समझना शुरु किया
अभी तो पुरा सफ़र हमारा तुम्हारा बाक़ी हैं।

©मुसाफिर
  #my_love&life
89137f3d87bcd8470d7cc32b475bf268

मुसाफिर

White उजाला हमेशा अंधेरा को नहीं मिटा सकता, तुम 
कितना भी कोशिश करों तुम इस उजाले से अंधेरे को 
कभी आने नहीं दोगे, लेकिन अंधेरा एक सच है जिसे 
कभी नहीं मिटाया जा सकता। भविष्य के चिंता में हम 
अतीत को छोड़ते हैं लेकिन क्या अतीत किसी को 
छोड़ता है। कल तक जो चांद दिखाई देता था आज 
कहीं ना कही वह छुप-छुप कर रोता तो जरूर होगा।

©मुसाफिर
  #Night
89137f3d87bcd8470d7cc32b475bf268

मुसाफिर

कभी-कभी कई सारे जवाब,
कई सारे सवाल छोड़ जाता है।
हम जितना किसी चीज़ को समेटते है,
वह कभी ना कभी बिखरता ही है।
क्या अच्छा और क्या बुरा के सवाल में,
सिर्फ़ कहीं मजबूरियां तो हमारे साथ नहीं।

©मुसाफिर
  #सवाल
89137f3d87bcd8470d7cc32b475bf268

मुसाफिर

White हर शाम तू में पुकारू, 
तू हवा में बिखर कर आ जाना, 
तू बारिश की बूंद बन के आ जाना,
तू मेरी एहसाह बन के आ जाना, 
और मुझे छोड़ के कभी ना जाना।

©मुसाफिर
  #cg_forest
89137f3d87bcd8470d7cc32b475bf268

मुसाफिर

धूप की पहली किरण की छांव हों 
मैं सोते जागते खाते पीते 
बस तुम्हारा ही ख्याल होता।
तुम मेरी फुल कुमारी 
तुम्हें खुशियां मिले ढेर सारी।

©मुसाफिर
  #Kaarya
89137f3d87bcd8470d7cc32b475bf268

मुसाफिर

White ऊंची ऊंची इमारतों के 
दरख्तो के के छांव हों तुम 
  मेरी मोहब्ब्त की की पहचान हों तुम 
गलियों में गुजारी मीठी मुस्कान हों तुम,
सूर्योदय में फैली लालिमा हों तुम,
तुम मेरी हर सुबह हों।

©मुसाफिर
  #good_evening_images
89137f3d87bcd8470d7cc32b475bf268

मुसाफिर

उसे शब्दों में क्या ब्यान करूं, 
जो सूरज चांद से अपनी श्रृंगार करती हों।
खुदा जब भी तुम्हें देखता होगा।
सोचता होगा मुझसे यह कैसी भुल हो गई 
मैंने अप्सरा को ही धरती पर भेज दिया।

©मुसाफिर
  #Chhavi
89137f3d87bcd8470d7cc32b475bf268

मुसाफिर

White भविष्य के चिंता में हम 
वर्तमान को भूल जाते है। 
वह हंसने के चक्कर में 
रोना भूल जाते है। 
मिलना बिछड़ना फिर बिछड़ के मिलना 
हम वक्त को भूल जाते है।
शायद किसी ओर गली 
किसी ओर मोड़ पर तुझ से मुलाकात हो 
फिर से शायद तेरे साथ पुरानी बात हो।
तू बेफ्रिकर - बेनिश्चिंत मेरे साथ हों।

©मुसाफिर
  #love

love #लव

89137f3d87bcd8470d7cc32b475bf268

मुसाफिर

White तुझ से ही यह मुस्कुराहट 
तुझ से ही है मेरे चेहरे की रौनक 
तू धूप में छांव बन के आ 
और मैं खुशियों से तुझे भर दूंगा।

©मुसाफिर
  #goodnightimages
89137f3d87bcd8470d7cc32b475bf268

मुसाफिर

White तुम यूं दूर दूर से मत तड़पाया करों, 
कभी तो सामने आ के मुस्कुराया करों।

©मुसाफिर
  #where_is_my_train
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile