महिलाओं को जिसने जीना सिखाया कुरीतियों से हटकर उनमे शिक्षा को बढ़ाया ऐसी महान शिक्षिका सावत्री बाई फूले का आज जन्म दिन आया इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का दिल में क्या सुंदर आइडिया आया आपके समाज के लिए किए अतुलनीय कार्य के लिए कोटि कोटि जन्म दिन की सुभकामनाए ©Er.Mahesh #सावित्री बाई फूले का जन्म दिन