दूर जो तुझसे जाने लगूँ पास मुझे तू रख लेना यादें जो तेरी भूलने लगूँ भूलने न तू मुझको देना सपनों में आकर छूकर मुझे तू निकल जाना जो में गिरने लगूँ कहीं बाँहो में मुझको तू थाम लेना प्रेम ही पूजा प्रेम ही है तू प्रेम न रीतों को देखे माँगू न मैं तुझसे कुछ भी बस एक चाह मेरी पूरी तू कर देना साँसें मेरी जब टूटने लगें सामने बस तू आ जाना जनम जनम की प्यासी अँखियाँ इनकी प्यास तू बुझा जाना प्रीत है मेरी साँची तुझसे तू जाने या मैं जानूँ हाथ थाम कर मेरा तू प्यार अमर मेरा कर देना ✍🙇 || आओगे न || #nojoto #nojotohindi #writers #poetry #writersofnojoto #writersnetwork #hindipoetty