Nojoto: Largest Storytelling Platform

आगे कैप्शन में पढ़े अपने बाहरके गेट की तरफ भागे,

अपने बाहरके गेट की तरफ भागे, वही जो कमरे में फोन रखा हुआ था उसने देखा कि जिस में बैलेंस नहीं है वह फोन तो पड़ा है पर जिस से बात कर सकते थे वह फोन लेकर चले गए उसने आव देखा ना ताव फटाफट अपने पड़ोस में बाकी और पड़ोस में जाकर बोला कि मुझे फोन करने के लिए दे देंगे प्लीज तो उन्होंने कहा क्यों क्या हुआ ऐसा क्यों तो उसने कहा कि मेरे भाई का एक्सीडेंट हो गया है और मुझे हाल-चाल मालूम करना है और मेरे फोन मेरे पतिदेव लेकर चले गए तब उसने बताया कि टीवी में भी न्यूज़ आई है तभी वहां बैठा एक लड़का जो विकलांगता उम्र में तो बड़ा था लेकिन समझता था वही चेयर पर बैठा हुआ था उसने कहा की हां अभी तो देखी है तो वह घबरा गई उसको फोन दिया फोन वह फोन लगाने लगे पर उसे कोई नंबर याद नहीं आ रहा था तो उसने जब फोन लगाया तो देखा कि खुद के पति के ही फोन लग गया तब उसने कहा कि हेलो क्या हुआ जल्दी आजाना पैसे भी उधार लेकर आ जाना क्योंकि जरूरत पड़ सकती है आपको पता है ना कि पापा को आप पर कितना विश्वास है अगर आप चलोगे तो उन्हें किसी चीज की जरूरत होगी तो आप कुछ कर सकते हो तब उन्होंने कहा कि हां तू तैयार हों जा जा मै चल 

#kahanikaar  #Numb ABCDEFG Sudha Tripathi

अपने बाहरके गेट की तरफ भागे, वही जो कमरे में फोन रखा हुआ था उसने देखा कि जिस में बैलेंस नहीं है वह फोन तो पड़ा है पर जिस से बात कर सकते थे वह फोन लेकर चले गए उसने आव देखा ना ताव फटाफट अपने पड़ोस में बाकी और पड़ोस में जाकर बोला कि मुझे फोन करने के लिए दे देंगे प्लीज तो उन्होंने कहा क्यों क्या हुआ ऐसा क्यों तो उसने कहा कि मेरे भाई का एक्सीडेंट हो गया है और मुझे हाल-चाल मालूम करना है और मेरे फोन मेरे पतिदेव लेकर चले गए तब उसने बताया कि टीवी में भी न्यूज़ आई है तभी वहां बैठा एक लड़का जो विकलांगता उम्र में तो बड़ा था लेकिन समझता था वही चेयर पर बैठा हुआ था उसने कहा की हां अभी तो देखी है तो वह घबरा गई उसको फोन दिया फोन वह फोन लगाने लगे पर उसे कोई नंबर याद नहीं आ रहा था तो उसने जब फोन लगाया तो देखा कि खुद के पति के ही फोन लग गया तब उसने कहा कि हेलो क्या हुआ जल्दी आजाना पैसे भी उधार लेकर आ जाना क्योंकि जरूरत पड़ सकती है आपको पता है ना कि पापा को आप पर कितना विश्वास है अगर आप चलोगे तो उन्हें किसी चीज की जरूरत होगी तो आप कुछ कर सकते हो तब उन्होंने कहा कि हां तू तैयार हों जा जा मै चल #kahanikaar #numb ABCDEFG Sudha Tripathi #ज़िन्दगी

167 Views