Find the Best kahanikaar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutthirumanam ennum nikkah images with love quotes, kahan jayenge hum tujhe chorkar misthi and abir love shayri photos, nikah love shayari, ajab prem ki ghazab kahani full movie with english subtitles, dil ne yeh kaha hai dil se lyrics in hindi,
Sardar Jagjeetsingh Kalra
#teatime :- सर्दियों के दिनों में चाय ☕खुद से बना कर पिने का आनंद ही कुछ और है । साथ में टोमेटो चिप्स ब्रेड बर्गर पिज्जा वो भी अपने हाथों से कपकपाती ठंढी में क्या बात । मुझे तो मजा आ रहा है । अब चाय तो टेस्टी बनी है, लेकिन बर्गर और पिज्जा थोड़े ज्यादा आंच पर पका दिये मैने । फिर भी अपने हाथो से बनी हुई चीज कितनी स्वादिस्ट होती है ना । मुझे तो बहुत स्वादिस्ट लगी । आपको कैसी लगी बताना जरा । ❤️❤️❤️ ©Sardar Jagjeetsingh Kalra #teatime #Nojoto #Story #Hindi #viral #today #nojotohindi #Love #kahani #kahanikaar
#teatime #story #Hindi #viral #today #nojotohindi Love #kahani #kahanikaar
read moreSardar Jagjeetsingh Kalra
#udaan :- बचपन से ही मेरा सपना रहा है, एक ऊँची उड़ान उड़ने का । बचपन से ही मुझे सपने भी एक ऊँची उड़ान के ही आते रहें हैं । शायद इसीलिए मेरा नाम जगजीत सिंह कालरा रखा गया । मेरे अंदर की प्रतिभा को समझते हुवे । लेकिन एक बात और है मेरे अंदर । मैं अपने मन की बातों का ज्यादा बखान नहीं करता । उतना ही बोलता हूँ जितनी जरूरत है । मेरे इसी बातों से चिढ़ते हुवे मेरी लव लव ने मेरा दिल तोड़ कर अपने रास्ते हो ली । ये बात मैं अपनी बचपन के सपनों में पहले ही देख कर आने वाली जिंदगी को भाँप चुका था । मुझे पता था मेरे साथ आने वाले कल में क्या होने वाला है । शायद मेरे अंदर एक दिव्य शक्ति मौजूद है । जो मेरे साथ रहते हुवे आने वाले कल के लिए सचेत करते रहती है । सच बात तो ये है की मैं अपने दिमाग पर ज्यादा जोड़ नहीं देता । बस अपने मन की सुनता रहता हूँ । मेरा मन क्या कहता है । आगे बात रही एक ऊँची उड़ान की । तो मैं एक दिन उड़ूंगा जरूर । लेकिन दिन और समय मैंने अपने भाग्य पर छोड़ रखा है । क्यूंकि समय और भाग्य पर किसी का जोड़ नहीं । बस एक अपने आने वाली सफलता की कामना करता हूँ । और आगे फिर एक बार अपना सब कुछ भाग्य पर छोड़ता हूँ । ❤️❤️❤️ ©Sardar Jagjeetsingh Kalra #udaan #Nojoto #Story #Hindi #viral #Trending #India #Nojotohindi #kahani #kahanikaar
#udaan #story #Hindi #viral #Trending #India #nojotohindi #kahani #kahanikaar
read moreSardar Jagjeetsingh Kalra
#DiyaSalaai :- कल रात जब अंधेरी रात अपने अंतिम चरम पर थी। दूर दूर तक बस सन्नाटा ही सन्नाटा। गलियों में जोड़ जोड़ से कुत्तों की भोंकने की आवाज़। और मुझे मेरे सपने मे मेरी लव लव के आने का इंतजार। बस और क्या । ये जिंदगी बहुत छोटी है साहब।यहाँ अमीरों के सपने तो पूरे हो जातें हैं । ठग और बईमानों के भी सपने पूरे हो जातें हैं । चोर उच्चाको के भी सपने पूरे हो जातें हैं । पर गरीबों के सपने कभी पूरे नहीं होते। जैसे मेरे हाथ में एक दिया और सलाई है । और ये जो मोमबत्ती मेरे हाथों में इतनी देर से जल रही है । इसकी गर्म मोम की बूँद मेरे हाथ अर जब गिरती है तो एक नई ऊर्जा एक नई शुरुआत का अनुभव कराती है । जय राम जी की 🙏🏻 ©Sardar Jagjeetsingh Kalra #DiyaSalaai #Nojoto #Short #Story #Tranding #Viral #kahani #kahanikaar #kahanisuno #kahaniya
Sardar Jagjeetsingh Kalra
#BehtaLamha :- ये जिंदगी भी कैसी है । पल में हंसाती है और पल में रुला भी देती है । लेकिन मैंने एक चीज तो सीखी है जिंदगी से । कभी रोना नहीं, कभी टूटना नहीं। रुलाने वाले तो गिनती में मिलेंगे दुनियाँ में लेकिन कुछ अच्छा करो तो तोड़ने वाले हजारों मिल जाएँगे । मेरी जिंदगी हर रोज एक बेहतर लम्हां लेकर आती है । सुबह जब भी मैं उठता हूँ फ्रेस होकर अपने म्यूजिक स्टमेंट लेकर रियाज़ करने बैठ जाता हूँ। आज के लिए मैं रियाज़ नहीं करता कभी। उस दिन को याद कर के रियाज़ करता हूँ। जिस दिन मैं अपनी परफॉर्मेंस दूंगा। वहां मैं हार ना जाऊं। और सच बोलूं तो मैं हार मानने वालों में से नहीं हूँ। मुझे पीछे खींचने वाले हजारों है दुनियां में लेकिन उन सभी को पीछे दरकिनार कर अकेले आगे बढ़ना सीख लिया है मैंने। तभी तो मेरा नाम जगजीत सिंह कालरा पड़ा है । ऐसे ही नहीं बचपन में मेरा नाम रख दिया गया। कुछ ग्रह मेरे नशीब में मेरा साथ देने के लिए हमेशा आस पास ही रहतें हैँ । मेरा जीवन रक्षक बन कर। ❤️❤️❤️ ©Sardar Jagjeetsingh Kalra #BehtaLamha #Nojoto #Short #Story #Tranding #Viral #Hindi #kahani #kahanikaar #kahanisuno
Sardar Jagjeetsingh Kalra
#ChaltiHawaa :- आज दिन भर चैती हवा चलती रही। मुझे अपनी लव - लव के साथ कहीं बाहर जाने का मन हो रहा है । मेरी लव - लव अभी अपने घर पर ही है । मैं अपनी लव - लव का बाहर बैठ कर इंतजार कर रहा हूँ। अभी वो कुछ देर बाद आने वाली है । मेरी अभी थोड़ी देर पहले उससे फोन पर बात हुई है । उसने मुझसे बात करते - करते आज अपने दिल की बात बोल दी। उसका अब मेरे बिना मन नहीं लगता। वो मुझसे अब एक पल भी दूर रहना नहीं चाहती। मैंने भी अब उससे वायदा किया है। अब समय आ गया है । बहुत जल्द हम दोनों की लव मैरिज होगी। ❤️❤️❤️ ये तो किश्मत - किश्मत की बात होती है। किसी को अपनी लव - लव का बेसुमार प्यार मिलता है । कोई ता उम्र प्यार को तरसता रहता है। ये तो सिर्फ काल्पनिक स्टोरी है । पर स्टोरी के कथना अनुसार झूठा या सच्चा प्यार के लिए हर एक कोई तरसता रहता है । किसी का प्यार एक तरफा होता हे । किसी का सच्चा। ©Sardar Jagjeetsingh Kalra #ChaltiHawaa #Nojoto #Short #Story #Tranding #Hindi #Love #Kahani #kahanikaar #kahanisuno
Riya
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते.., जो मिल गया उसे खोया नहीं करते.., हासिल उन्हे ही होती है सफलता. ©Manjeetdreamfix सोचानहींकरते /Best Powerful MotivationalStory #kahanikaar #galiyaan #kahani Dayanand Kumar Anushaka Singh Rakesh Srivastava vivekanand Manni Kumar *
सोचानहींकरते /Best Powerful MotivationalStory #kahanikaar #galiyaan #kahani Dayanand Kumar Anushaka Singh Rakesh Srivastava vivekanand Manni Kumar *
read moreSardar Jagjeetsingh Kalra
#galiyaan :- बात उस समय की है जब गाँव की गलियाँ बिहर डाकुओं के भय से सुनसान हुआ करती थी। लोग डाकू राजमल ( काल्पनिक नाम ) का नाम सुनते ही डर जाया करतें थें। फिर अपने - अपने घरों के दरवाजे बंद कर दिया करतें थें । जब कभी डाकुओं के आने की आहट सुनाई पड़ती लोग अपने - अपने घर के दरवाजों के सामने चौखत पर रासन और अनाज, गहनें, जेवर डाकू राजमल के भय से उसके आने से पहले रख दिया करते। यदि कोई भी इसका विरोध करता या रासन नहीं देता। उसके पूरे परिवार को सभी गाँव वालों के सामने मार दिया करतें। इसलिए गाँव वाले लोग इतना डरने लगे थे। नोट :- जब अपने मन में इस कदर घर कर जाता है तो फिर ना तो कोई विरोध करता है ना ही आवाज़ उठा पाता है । ये कहानी जरूर काल्पनिक है पर आज के इस कलयुगी दौर में कुछ ऐसा ही हो रहा है । 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 ©Sardar Jagjeetsingh Kalra #galiyaan #Nojoto #Short #Story #Tranding #Viral #kahani #kahanikaar #kahanisuno #kahaniya
Sardar Jagjeetsingh Kalra
#dodil :- कभी कभी ऐसा लगता है की जब दो प्यार करने वाले मिलतें है, तो जाहिर सी बात है ये बैरी जमाना जलेगा ही । मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। किस्मत ने हम दोनों को मिलाया। फिर हम दोनों में दोस्ती हुई। दोस्ती इतनी गहरी की हम दोनों जब कभी फुर्सत में मिलतें। घंटों बातें करते। फिर बातें करते करते कब नज़रें चार हुई पता तक ना चला। हम दोनों दो दिल एक जान हो चुके थें। फिर ना जाने कब एक जैसे मूवी में होता है ना। किसी की एंट्री होती है। आखिर कहानी को एक नया मोड़ देने के लिए। तो उसकी भी एंट्री हुई। फिर कुछ एक आध दिन बाद मैंने अपने दो दिल से खुद ही दूरियाँ बनानी शुरु कर दी। क्यूंकि मैं ये कभी नहीं चाहता की मेरी वजह से किसी को ठेस पहुंचे। आज पूरे 15 साल हो गये । आज भी मेरे दिल में उसकी यादें ताज़ा है। भुला भी कैसे सकतें हैं । जैसे किसी का निजी फैसला नहीं बदल सकते, ना ही उसके विचार बदल सकतें हैं । ठीक वैसे ही मैंने आज तक खुद को नहीं बदला। आज भी मैं वैसा ही हुँ, जैसा कल था। 💌💌💌 ©Sardar Jagjeetsingh Kalra #dodil #Nojoto #short_Story #Love #Tranding #Hindi #kahani #kahanikaar #kahanisuno #Viral
Sardar Jagjeetsingh Kalra
#TiTLi :- आज सुबह जब मैं अपने बगीचे की फुलवारी सफाई कर रहा था । अचानक एक प्यारी सी तितली मेरे हाथ की उंगलियों पर आकर बैठ गयी। क्या बताऊँ मैं कितनी प्यारी लग रही थी वो तितली । मुझे तितलियाँ बहुत पसंद है। उस मनोरम दृश्य मानो कितना खुबसुरत लग रहा था क्या बताऊं । मानो जैसे मुझसे कुछ कहना चाहती है । उसकी एकाग्रता और चंचलता देख मुझे उस तितली को जैसे अपने पास ही रखने को मन आतुर होने लगा। मेरी उँगलियों पर बैठ वो अपने पँख हीलाने लगी। पता नहीं ये कैसा मायाजाल उस तितली ने मुझ पर कर दिया। मैं सब कुछ भूल बस एक तक उसे देखे जा रहा था। ❤️❤️❤️ ©Sardar Jagjeetsingh Kalra #TiTLi #Nojoto #Short #Story #Hindi #Tranding #kahani #kahanikaar #kahanisuno #kahaniya
#TiTLi #short #story #Hindi #Tranding #kahani #kahanikaar #kahanisuno #kahaniya
read more