कर देता हूं नज़र अंदाज़ उनको जिनके नज़र मिलाने का अंदाज़ बदल जाता है सम्भल जाता हूं वक्त पर जिनका हर एक मिजाज बदल जाता है आज़ाद हूं लेकिन मायने समझता हूं, तभी तो दूरी न हो कभी दिलो के बीच इसलिए अंदर से मचल जाता हूं पर हां वक्त पर सम्भल जाता हूं 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diwana_sa ©azad satyam कर देता हूं नज़र अंदाज़ उनको जिनके नज़र मिलाने का अंदाज़ बदल जाता है सम्भल जाता हूं वक्त पर जिनका हर एक मिजाज बदल जाता है आज़ाद हूं लेकिन मायने समझता हूं, तभी तो दूरी न हो कभी दिलो के बीच इसलिए अंदर से मचल जाता हूं