Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्रोनी कैपिटलिज्म एक ऐसी पूंजीवादी अर्थव्यवस्था क

क्रोनी कैपिटलिज्म एक ऐसी पूंजीवादी अर्थव्यवस्था 
को  संदर्भित  करता है  जिसमें एक  विशिष्ट व्यापारी, 
उद्यमी  या  कुछ  व्यावसायिक वर्ग  की  व्यावसायिक 
सफलता,   उनके   स्वयं  के  प्रयासों  या  बाजार  की 
ताकतों पर नहीं, बल्कि राजनीतिक शक्ति और उनके 
बीच  आपसी  सांठगांठ  पर  निर्भर  करती  है।  इसमें 
सरकार   अपनी   नीतियाँ  इस  प्रकार  बनाती  है  कि 
उसका  लाभ  एक  वर्ग   विशेष  को  ही  होता है और 
बदले  में यह लाभ कमाने वाला वर्ग  नियमित  रूप से 
अपने लाभ का एक हिस्सा सरकार को दिया करता है।

©Dr Bibhash C Jha
  #cronycapitalism