Nojoto: Largest Storytelling Platform

🦋🦋तितलियां 🦋🦋 रंग रंगीली तितलियां लगती है प्य

🦋🦋तितलियां 🦋🦋
रंग रंगीली तितलियां 
लगती है प्यारी सी पहेलियां
यह तो है मेरी सखी सहेलियां 
रंगों से भरी है इनकी दुनिया
रंग भी रंगीली है यह तितलियां
🦋🦋🦋🦋🦋🦋
दिल चाहे मेरा मैं भी मैं उड़ूं इनकी तरह
यह फूलों से बातें करती हैं
 यह रंगों से नहाती है
 यह करती नहीं शोर
 यह तो नाजुक है जैसे सुबह की भोर

©Saroj Patwa
  #तितलियां