Find the Best तितलियां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतितलियां क्या है, तितलियां समझती है, तितलियां क्या करती थी, तितलियां शायरी, तितलियां कैसे बनाएं,
कौशिक
काश इश्क भी निभाते उसी शिद्दत से जिस शिद्दत से तुम अपने बदले ले रहे हो। मैने सिर्फ तकलीफ और दुख ही तो नहीं दिये होंगे कभी तो दिया होगा खुशी का कोई पल कभी तो किया होगा टूटकर बहुत इश्क तुमसे ll ©कौशिक #तितलियां
Rakesh frnds4ever
रात में सोने के समय ख्वाबों, यादों की तितलियां मेरे सिरहाने आ बैठती हैं पंख फड़फड़ाती हैं, उड़ना चाहती हैं गीली ,मुलायम और सुलगते हुए अहसास वाली ये तितलियां जाने क्यों आंखे गीली और मन को भिगो जाती हैं,,, कभी जो छूने की कोशिश करो , तो पंख फड़फड़ा, झटपटाती हुई उड़ जाती हैं, वक्त के मानिंद हाथ नहीं आने वाली ये तितलियां यादें पीछे छोड़ते हुए खुद याद बन जाती हैं,, हर रात नींद की आगोस में, जीवन के टूटते बिखरते सपनों, खब्बों, यादों में विचरने वाली इन मायूस तितलियों को अपने सिरहाने खोजता रहता हूं मैं,,,,.... ©Rakesh frnds4ever #Titliyaan रात में सोने के समय ख्वाबों, #यादों की #तितलियां मेरे सिरहाने आ बैठती हैं #पंख फड़फड़ाती हैं, उड़ना चाहती हैं गीली ,मुलायम और सुलगते हुए अहसास वाली ये तितलियां जाने क्यों आंखे गीली और मन को भिगो जाती हैं,,, कभी जो #छूने की कोशिश करो , तो पंख फड़फड़ा, झटपटाती हुई उड़ जाती हैं, वक्त के मानिंद हाथ नहीं आने वाली ये तितलियां
#Titliyaan रात में सोने के समय ख्वाबों, #यादों की #तितलियां मेरे सिरहाने आ बैठती हैं #पंख फड़फड़ाती हैं, उड़ना चाहती हैं गीली ,मुलायम और सुलगते हुए अहसास वाली ये तितलियां जाने क्यों आंखे गीली और मन को भिगो जाती हैं,,, कभी जो #छूने की कोशिश करो , तो पंख फड़फड़ा, झटपटाती हुई उड़ जाती हैं, वक्त के मानिंद हाथ नहीं आने वाली ये तितलियां
read moreMukesh Poonia
जमीर हमेशा सच्चाई से महकते रहना चाहिए, क्योंकि कागज के फूलों पर तितलियां नहीं बैठा करती। . ©Mukesh Poonia #TiTLi #जमीर हमेशा #सच्चाई से #महकते रहना चाहिए, क्योंकि #कागज के #फूलों पर #तितलियां नहीं बैठा करती।
Mukesh Poonia
अगर तुम तितली के पीछे भागने में समय बर्बाद करते हो तो तितली उड़ जाएगी । वही आप एक खूबसूरत बगीचा बनाने पर ध्यान देते हो तो तितलियां खुद-ब-खुद आ जाएंगी । . ©Mukesh Poonia अगर तुम #तितली के पीछे भागने में #समय #बर्बाद करते हो तो तितली उड़ जाएगी । वही आप एक #खूबसूरत #बगीचा बनाने पर #ध्यान देते हो तो #तितलियां खुद-ब-खुद आ जाएंगी ।
Jain Saroj
🦋🦋तितलियां 🦋🦋 रंग रंगीली तितलियां लगती है प्यारी सी पहेलियां यह तो है मेरी सखी सहेलियां रंगों से भरी है इनकी दुनिया रंग भी रंगीली है यह तितलियां 🦋🦋🦋🦋🦋🦋 दिल चाहे मेरा मैं भी मैं उड़ूं इनकी तरह यह फूलों से बातें करती हैं यह रंगों से नहाती है यह करती नहीं शोर यह तो नाजुक है जैसे सुबह की भोर ©Saroj Patwa #तितलियां
Ramkishor Azad
तितली सी उड़ी चली आती है मेरे ही सपनों में, ख्वाबों की मंजिल ही बनी रहती है सोते सपनों में! दूर न जाना अब तुम मेरे ही सुनहरे सपनों से, जिंदगी ही बदल दी तुमने मेरी वक्त पर आ के सपनों में!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #मोहब्बत भी #सपनों में #तितलियां बनके वो #आते है! #R #Shorts #Love #viral #Shayari #true_feelings
V.S.R.Pardia
तितलियाँ न केवल खूबसूरत होती हैं। बल्कि जीना सिखाते हैं। उनकी उड़ान की तरह हमारा संकल्प होना चाहिए। हमें इन तितलियों के पंखों की तरह अपनी सोच खुली रखनी चाहिए। उनका जीवन बहुत छोटा है। जो हमें सिखाता है, कि हमारा जीवन छोटा है। इसलिए हमें हमेशा खुशी और आजादी के संग जीवन जीना चाहिए। 🦋🦋🦋 ©V.S.R.Pardia #तितलियां 🦋 #Butterfly
अंजान
वीरान गुलशन है तितलियाँ नहीं आती! खामोश धड़कन है हिचकियां नहीं आती!! @अंजान #तितलियां Kajal Singh Supriya Pandey Renuka Singh Sugandha Kumari neetu शharmA_POet✒
#तितलियां Kajal Singh Supriya Pandey Renuka Singh Sugandha Kumari neetu शharmA_POet✒
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited