Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस जिंदगी पर घमंड करने वाले इंसान को, इसी जिंदगी क

इस जिंदगी पर घमंड करने वाले इंसान को,
इसी जिंदगी की वजह से तड़प- तड़प कर मरते हुए देखा है ।
गुमशुदगी चेहरे को मुस्कुराते हुए, मुस्कुराते हुए चेहरे को हंसते हुए, और हंसते हुए चेहरे का रंग रूप फिर से बदलते हुए देखा है।
पेड़ के पतियों को इसी पेड़ से झड़कर पृथ्वी पर बिखरते हुए देखा है।
आखिर इस जिंदगी में हमने क्या नहीं देखा है? सब कुछ देखा है।
सबको बदलते हुए देखा है, पर अपने मां- बाप को कभी बदलते हुए नहीं देखा है।

©Badnaseeb Shayar  
  #Poetry #❤️ #inspiration #मां #पापा #🎤🎤😢😪😪😢🎤😪 #आख़िर_इस_जिंदगी_में_हमने_क्या_देखा_है? #बदनसीब_शायर #कवि_धर्मेन्द्र_कुमार_कश्यप #motivationalquotes #viral