Find the Best पापा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutपापा की याद आती है, से प्यारा कौन है पापा, कईसन है नेनुआ के पापा, पापा की याद में कविता, जीना है तो पापा शराब,
Deepa Didi Prajapati
रूठना छोड़ दिया बाबा, मनाने वाले बहुत हैं पर तुम सा कोई भाता नहीं। ©Deepa Didi Prajapati #पापा
Shubham Bhardwaj
White बचपन को देखा, जवानी को देखा। मैने हरपल अपने पापा की कहानी को देखा।। हर दर्दोग़म जो कर दे न्योछावर बच्चों की खुशी पर। नित नये जोशीले अंदाज़ की निशानी को देखा।। ©Shubham Bhardwaj #fathers_day #पापा #कहानी #निशानी #जवानी #को #देखा
Anushka Tripathi
White पिता सिर्फ शब्द नहीं अहसास है ये कुदरत का तोहफा है जो सबसे खास है अनुशासन की एक कड़ी है जो सिर्फ पिता से जुड़ी है पिता बच्चों के लिए सब कर जाता है यहां तक कि अपनी किस्मत से भी वो एक बार लड़ जाता है पिता जीने का सलीका सिखाता है दुनिया वाकई में कैसी है ये हमें पिता ही बताता है पिता वर्तमान की हकीकत नहीं हमें भविष्य के सच से रूबरू करवाता है पिता ही वो इंसान है जो हमें सही मायनों में जीना सिखाता है !!!! ©Anushka Tripathi #fathers_day #डैडी #पापा ❤️
Akhilbaghel08
White 😔सालों तक हुई परवरिश को हम भूल जाते हैं था जिसने बोलना सिखाया हम उसी को चुप करते हैं कितने चाव से सिखाई थी हमें उन्होंने गिनती अब उन्हीं की गलतियां गिन कर हम उन्हीं को सुनते हैं सोते नहीं थे जब तक जब तक हम नहीं सोए अब फिर से वह हमारी वजह से सो नहीं पाते हैं हर एक तकलीफ में आंसू वो हमारे पूछते थे अब हमारी बेरुखी में वह खुद आंसू बहते हैं लिपट जाते थे हम तो हक समझ कर जब जी चाहे अब उनका मन करता है तो हम कितना कतराते हैं हमारे दिए घाव बसा लेते हैं अपने दिल में मगर हमारी अच्छाइयां फक्र से सबको सुनते हैं😔 😘हम आपको बहुत प्यार करते हैं ©Akhilesh Baghel #fathers_day #पापा #मम्मी
Dev Rishi
पिता टुटता तब है जब सब प्रश्न पूछते हैं कि किया ही क्या है और जो पूछता है उस वक्त भी ...... उसी शख्स के जमीन पर खड़ा रहता है ©Dev Rishi #पापा
अदनासा-
बेजुबान शायर shivkumar
// मेरे वो दिन बचपन वाले दिन को कोई लौट दे // वो मस्ती से खेलना उन तितलियों के संग मेरे वो दिन बचपन वाले दिन को कोई लौट दे ! खिलखिलाकर मुस्कुराए हुए , मुद्दतें हो गई मेरे वो दिन बचपन वाले दिन को कोई लौट दे ! ना कोई डर ना चिंता ना कोई गम के वो फ़साने काश कोई मेरे वो बचपन के दिन को वापसी दे ! हँसना हँसाना छोटी छोटी बातों पर रूठते मनाते हुए मेरे वो दिन बचपन वाले दिन को कोई लौट दे ! पापा की गोदी में चढ़ जाना , थक कर माँ के आँचल में सो जाने दे ! मेरे वो दिन बचपन वाले दिन को कोई लौट दे अब तो बस ये ज़िंदगी ही कट रही है ! ये ज़िदंगी को बहुत साल हो गए मेरी ज़िदंगी को अब अपनो के लिए जीने दे ! ©Shivkumar #bachpan #BachpanAurMaa #बचपन #Nojoto #nojotohindi // मेरे वो दिन बचपन वाले दिन को कोई लौट दे // वो मस्ती से खेलना उन तितलियों के संग मेरे वो दिन बचपन वाले दिन को कोई लौट दे !
#bachpan #BachpanAurMaa #बचपन #nojotohindi // मेरे वो दिन बचपन वाले दिन को कोई लौट दे // वो मस्ती से खेलना उन तितलियों के संग मेरे वो दिन बचपन वाले दिन को कोई लौट दे !
read moreकवि मनोज कुमार मंजू
#पापा... तुम थे... तो बेखौफ जमाने से लड़ जाता... जानता था... तुम सब सम्भाल लोगे... अब तो कुछ कहने से पहले भी... सौ बार सोचता हूँ... जानता हूँ... अब सब कुछ मुझे ही सम्भालना है... तुम जो नहीं हो... ©कवि मनोज कुमार मंजू #पापा #जमाना #बेखौफ #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #जिम्मेदारी #achievement
#पापा #जमाना #बेखौफ #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #जिम्मेदारी #achievement
read moreM@nsi Bisht
बेहतर मुस्कराना भी मुश्किल है । पता है उसे कि मैं निराश हूं।। ©M@nsi Bisht #मां#पापा
Amit Singhal "Aseemit"
पापा, जिस तरह आप स्नेह भरी भावनाएं, कह नहीं पाए और हमसे हमेशा छुपाते रहे। हम भी अपनी भावनाएं और शुभकामनाएं, सिर्फ़ काग़ज़ पर लिख लिखकर जताते रहे। ©Amit Singhal "Aseemit" #पापा