Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस पुरानी पहचान को , जिसका हो रहा अपमान है , रखना

उस पुरानी पहचान को ,
जिसका हो रहा अपमान है ,
रखना पड़ेगा हमको 
थोड़ा ध्यान है ,
उस सोने की चिड़िया 
वाले भारत  का ,
जिसका सपना गांधी 
बापू ने देखा था ,
 माँ ने ममता को
पिता ने अच्छाई को 
चिड़िया ने आसमान को
पेड़ ने धरती को 
सब ने कुछ न कुछ बचा लिया है
हमारा फ़र्ज़ बनता है 
हम भी बचा लें कुछ 
और न सही तो शब्दों को ही।
उस पुरानी पहचान को ,
जिसका हो रहा अपमान है ,
रखना पड़ेगा हमको 
थोड़ा ध्यान है ,
उस सोने की चिड़िया 
वाले भारत  का ,
जिसका सपना गांधी 
बापू ने देखा था ,
 माँ ने ममता को
पिता ने अच्छाई को 
चिड़िया ने आसमान को
पेड़ ने धरती को 
सब ने कुछ न कुछ बचा लिया है
हमारा फ़र्ज़ बनता है 
हम भी बचा लें कुछ 
और न सही तो शब्दों को ही।