White मुहब्बत का दर्द जानलेवा होता है, इंसान का जन्म मिले तो, प्यार करिए मगर सोच-समझकर, हर ख्वाब इसके साथ अधूरा होता है। जो कभी अपना था, वो बेगाना हुआ, दिल से दिल का मिलना मुश्किल होता है। कुछ रिश्ते सच्चे होते हुए भी फासला होता है, दिल की आवाज़ें कभी नहीं सुनी जातीं, हर दरिया में गहरे तूफान का हिस्सा होता है। ©नवनीत ठाकुर मुहब्बत का दर्द जानलेवा होता है, #नसीब