Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो मुकर गए हर उस बात से , जो वादा किया था मिलकर सा

वो मुकर गए हर उस बात से ,
जो वादा किया था मिलकर साथ में।

अब हाथ छूटे भी कैसे ना हम-दम ,
बातें उनकी सारी झूठी थी प्यार के ।

कमबख़्त हम भी कितने नासमझ थे ,
हर बात पे ऐतबार कर बैठे यार के ।

वो ख्वाब में बसर करते थे इस क़दर,
यूं लगा हमें वो मिलने को बेकरार थे ।

ये वहम था हम दिल जीत बैठे उनका ,
मगर ,दिल की बाज़ी में हम नाकाम थे। 

वन्दना यादव ✒️✒️✒️
22/6/24
4:44 p.m

©Vandana Yadav
  #brokenbond