कई बार, वक़्त गुज़र जाता है पता भी नहीं चलता। कई बार, एक वक़्त के इंतजार में वक़्त गुज़र जाता है। वक़्त - वक़्त की बात है, वक़्त का कुछ पता नहीं होता, कभी यह साथ देता है, कभी साथ छोड़ जाता है। वक़्त हमेशा किसी के साथ नहीं होता, वक़्त कभी अपना तो कभी पराया होता है। जो भी हो, वक़्त- वक़्त के साथ बहुत कुछ सीखा जाता है। ©Poonam #वक़्त