Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत जज्बे से लड़ा पर मुझे पता था मेरा हसर क्या हो

बहुत जज्बे से लड़ा
पर मुझे पता था मेरा हसर क्या होगा
इसलिए मैने हर किसी को नही बताया सब कुछ
क्योकि मुझे पता था मेरा असर खत्म कहाँ होगा
मेरे दस्तरस मे नही था कुछ भी 
अगर होता तो मै भी आज दुसरो की मशावात करता 
खुद्दार हूँ मै मैने दरियाओं से नही पूछना है उनसे कैसे पार पाना है
मै तो वो हुँ जो भीड़ मे खड़ा होकर भी खुद के सिवा दुसरो से बात नही करता
जद्दोजहद मे लगा रहता हूँ सारा दिन 
मेरी कशमकश को कोई समझता नही है
मेरे तश्मे हमेशा खुले रहते है
मेरी तख्ती पर जज्बातो के अलावा कुछ छपता नही है
मेरे मतलो की गहराइयों को समझा करो
समझने पर ही मेरे मक्तो का रुतबा बढ़ता है
तुम लोग ऐसे ही हो कह देते हो
गुलशन तु ये क्या लिखता है  
सूरज रोज सुबह उगता जरूर है पर दिन चढ़ता नही है...

©GULSHAN KUMAR कशमकश..
बहुत जज्बे से लड़ा
पर मुझे पता था मेरा हसर क्या होगा
इसलिए मैने हर किसी को नही बताया सब कुछ
क्योकि मुझे पता था मेरा असर खत्म कहाँ होगा
मेरे दस्तरस मे नही था कुछ भी 
अगर होता तो मै भी आज दुसरो की मशावात करता 
खुद्दार हूँ मै मैने दरियाओं से नही पूछना है उनसे कैसे पार पाना है
मै तो वो हुँ जो भीड़ मे खड़ा होकर भी खुद के सिवा दुसरो से बात नही करता
जद्दोजहद मे लगा रहता हूँ सारा दिन 
मेरी कशमकश को कोई समझता नही है
मेरे तश्मे हमेशा खुले रहते है
मेरी तख्ती पर जज्बातो के अलावा कुछ छपता नही है
मेरे मतलो की गहराइयों को समझा करो
समझने पर ही मेरे मक्तो का रुतबा बढ़ता है
तुम लोग ऐसे ही हो कह देते हो
गुलशन तु ये क्या लिखता है  
सूरज रोज सुबह उगता जरूर है पर दिन चढ़ता नही है...

©GULSHAN KUMAR कशमकश..

कशमकश..