Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोगो से सवाल ❓❓ मै,उन पतंगों को ढुंढता हूँ जो आसम

लोगो से सवाल ❓❓

मै,उन पतंगों को ढुंढता हूँ
जो आसमानो मे लहराया करती थी
पेड़ की वो डाली जहां चिड़िया 
गीत चहचहाया करती थी
गली का वो मोड़,जहां यारों की
महफ़िल रंग जमाया करती थी
मै आज भी इन सब की तलाश मे हूँ
क्या मोबाइल के आने से लोग इतने 
बदल जाते है,लोगो से करता सवाल ये हूँ ?

मै, उन बच्चों की टोली को ढूंढता  हूँ
जो गलियों मे शोर मचाया करती थी
उन करतबदारों की टोली को,जो 
गलियों मे रंग जमाया करती थी
उन खेलो के मैदानो को जहां जीत की
ख़ुशी रंग जमाया करती थी
मैं आज भी इन सब की तलाश मे हूँ
क्या मोबाइल के आने से लोग इतने 
बदल जाते है,लोगो से करता सवाल ये हूँ ?
                   (रचियता निखिल सिंह)

©Nikhil Singh #mobile ke aane se change

#International_Ask_A_Question_Day
लोगो से सवाल ❓❓

मै,उन पतंगों को ढुंढता हूँ
जो आसमानो मे लहराया करती थी
पेड़ की वो डाली जहां चिड़िया 
गीत चहचहाया करती थी
गली का वो मोड़,जहां यारों की
महफ़िल रंग जमाया करती थी
मै आज भी इन सब की तलाश मे हूँ
क्या मोबाइल के आने से लोग इतने 
बदल जाते है,लोगो से करता सवाल ये हूँ ?

मै, उन बच्चों की टोली को ढूंढता  हूँ
जो गलियों मे शोर मचाया करती थी
उन करतबदारों की टोली को,जो 
गलियों मे रंग जमाया करती थी
उन खेलो के मैदानो को जहां जीत की
ख़ुशी रंग जमाया करती थी
मैं आज भी इन सब की तलाश मे हूँ
क्या मोबाइल के आने से लोग इतने 
बदल जाते है,लोगो से करता सवाल ये हूँ ?
                   (रचियता निखिल सिंह)

©Nikhil Singh #mobile ke aane se change

#International_Ask_A_Question_Day