Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर तरफ ये कैसा शोर है, ये मेरा है वो उसका जाने कै

हर तरफ ये कैसा शोर है, 
ये मेरा है वो उसका जाने कैसी होड़ है.. 
प्रेम की इस परिभाषा में ,
ये कैसा स्वार्थ झलकता है.. 
जैसे दिल की चारदीवारी में, 
कोई गहरा डर पनपता है.. 
बस तुमको ये समझना, 
खुद को स्वतंत्र करना है.. 
बांधो किसी को न खुद से ,
न तमको किसीसे बंधना है.. 
प्रेम खुद में स्वतंत्र है जब ,
तो क्यों इसमें कैदी बनना है.. 
अपने अंतर्मन की इस उलझन से, 
खुद को मुक्त करना है.. 
समझोगे जिस दिन ये सच तुम, 
सुख दुख से दूर तुम जाओगे.. 
फँसोगे न किसी भी जाल में, 
जीवन को तब तुम समझ पाओगे..

©Kamya Tripathi
  #Love #Freedom_in_love #Freedom #Relationship