Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत ही भयावह सदी चल रही है विकार नस नस मे नकारात्

बहुत ही भयावह सदी चल रही है
विकार नस नस मे नकारात्मक
ऊर्जा  प्रवेश करेगी

ख़ुद का काबू छोड़ते ही

परिणाम: आत्महत्या

इनसे बचने हेतु
उनसे और अधिक प्रेम करे
जिनसे आज तक आप
करते आ रहे है

विचलित होगा मन
कई कई बार होगा
क्योंकि मन पापी है

मन को त्याग कर
आपको लिपटना होगा प्रेम से
प्रेम के वास्ते

कलयुग के घोर मृत्युखण्ड मे
मात्र प्रेम ही जीवन दान है

चाँदनी 🌙

©चाँदनी
  #Save

#Save #Poetry

486 Views