Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्त ,ये वो रिश्ता है जिसे अल्फाजों में नहीं बयां

दोस्त ,ये वो रिश्ता है जिसे अल्फाजों में नहीं बयां कर सकते ,
जिसे सिर्फ जज़्बातो मे समझा जा सकता हैै ,
ये वो रिश्ता है जो खून का नहीं पर उससे भी कहीं ज्यादा ऊपर होता है ,
हम लड़ते है ,झगड़ते है ,
साथ हसते गाते ,खिलखिलाते है ,
इज्जत तो अपने दोस्तों की होती नहीं ,
पर कोई और कुछ बोले तो उसकी इज्जत उतार देते है ,
अक्सर तू तड़क से बाते शुरू होकर ,
साली ,कुतिया ,कामिनी , चल बे, हट बे ,
पर बाते खत्म रुक जाती है ,
इतनी बातें तो हम अपने घर वालों से नहीं करते ,
जितनी की दोस्तों से हो जाती है ,
वैसे तो ये अपनी हरकतों से अक्सर ही तंग करते है ,
पर मन जब दुखी होता है तो ये पीड़ाहारी गोली बन जाते है ,
जितना ज्ञान साल भर में नहीं देते वो सब एक दिन में दे जाते है ,
सब के सब अजब नमूने होते है ,
घर में सबके लिए नालायक ,
पर यारों की महफिलों की शान होते है ,
कहने को तो बहुत कुछ होता है ,
पर अपने को अल्फाज ही नहीं मिलते ,
ये दोस्त मेरा दिल, फेफड़े , गुर्दे , मेरे जिगर के टुकड़े ,
और " सोनम "  की नस नस में बसते है ,
नालायक ही सही पर मेरे सबसे खास होते है |
ilovemyfriends
happyfriendshipday.
दोस्त ,ये वो रिश्ता है जिसे अल्फाजों में नहीं बयां कर सकते ,
जिसे सिर्फ जज़्बातो मे समझा जा सकता हैै ,
ये वो रिश्ता है जो खून का नहीं पर उससे भी कहीं ज्यादा ऊपर होता है ,
हम लड़ते है ,झगड़ते है ,
साथ हसते गाते ,खिलखिलाते है ,
इज्जत तो अपने दोस्तों की होती नहीं ,
पर कोई और कुछ बोले तो उसकी इज्जत उतार देते है ,
अक्सर तू तड़क से बाते शुरू होकर ,
साली ,कुतिया ,कामिनी , चल बे, हट बे ,
पर बाते खत्म रुक जाती है ,
इतनी बातें तो हम अपने घर वालों से नहीं करते ,
जितनी की दोस्तों से हो जाती है ,
वैसे तो ये अपनी हरकतों से अक्सर ही तंग करते है ,
पर मन जब दुखी होता है तो ये पीड़ाहारी गोली बन जाते है ,
जितना ज्ञान साल भर में नहीं देते वो सब एक दिन में दे जाते है ,
सब के सब अजब नमूने होते है ,
घर में सबके लिए नालायक ,
पर यारों की महफिलों की शान होते है ,
कहने को तो बहुत कुछ होता है ,
पर अपने को अल्फाज ही नहीं मिलते ,
ये दोस्त मेरा दिल, फेफड़े , गुर्दे , मेरे जिगर के टुकड़े ,
और " सोनम "  की नस नस में बसते है ,
नालायक ही सही पर मेरे सबसे खास होते है |
ilovemyfriends
happyfriendshipday.
sonamkuril1938

Sonam kuril

New Creator