एक किसान तीन दिनों के लिए बाहर जा रहा था और अपने बच्चों से कहा कि गाय पर ध्यान देना। शाम को गाय दुहने का समय हुआ तो बच्चे ने पहले गया को दो छड़ी लगा दिया। जिस कारण गाय कम दूध दी। ऐसा तीनों दिन हुआ। तीन दिन बाद जब किसान दूहने बैठा तो देखा गाय कम दूध दे रही है। किसान समझ गया। और बच्चे को समझाया कि दूध देने वाली गाय को बहुत प्यार से रखना पड़ता है। कुछ बातें बच्चों को बिना समझाए पिता से सीखना चाहिए। मैं रिश्तेदार के यहां गया अपना समय दिया । जितना आने जाने में खर्च किया और समय दिया उसका भी पैसा बुद्धि से निकाल लिया। इस छोटी कहानी के "भाव" का अर्थ कितना संतोषजनक है यह समझ पर आश्रित है। ©suman singh rajpoot #suman