मेरा दिल है तुम्हारा आइना, जिसे देखकर रोज संवरती हो, मैं अपलक निहारुँ तुझे निस दिन, पर तुम ख़ुद को ही देखा करती हो। # fairchallenge 6 📌दिये हुए विषय पर अपनी स्वयं की श्रेष्ठ रचना लिखिए। 📌रचना सिर्फ 2 से 4 पंक्तियां में होनी चाहिए। 📌अपनी रचना मे #gurumasdisciple टैग लगाकर पोस्ट करें।