Nojoto: Largest Storytelling Platform

आया चैत्र नवरात्र, आया नया साल, माता का नौ रूप है

आया चैत्र नवरात्र, आया नया साल, 
माता का नौ रूप है अत्यंत विशाल, 

शांत चित्त और सरल हृदय से पूजन-अर्चन करें, 
शुद्ध भाव, नि:स्वार्थ मन से पुष्प सुमन अर्पण करें, 

सभी को सुख, समृद्धि का वरदान मिले, 
माता सम्पूर्ण जगत् का क्लेश हरें, कल्याण करें। 
जय माता दी
🌺🌺🙏🙏🌺🌺

©Archana Bharti
  #navratri 
#जय
#माँ
#दुर्गा
#Nojoto