Find the Best दुर्गा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदुर्गा पूजा कब है, दुर्गा अष्टमी कब है, मां दुर्गा की शायरी, दुर्गा जी की आरती, सुनरहाई की दुर्गा जी,
Love Consultant
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश। #जय् #माँ #दुर्गा# ©RV_Creation #navratri #Devotional #NojotoFamily
#navratri #Devotional Family
read moreChandrawati Murlidhar Gaur Sharma
#मै तो हर नारी में समाई हूं। फिर घर की नारी को अबला समझा। कहीं मै #दुर्गा तो कहीं काली हूं। फिर नारी को सबला न समझा। #नवरात्रि में मै कन्या रूप में पुजी जाऊं। गली नुक्कड़ ढूंढने निकले। फिर ओर दिन क्यों मुझ पर #कुदृष्टि होती है। जरा दया दृष्टि क्यों न दिखाते हैं। क्या नवरात्री के अलावा#कन्या देवी नहीं होती। और बाला मै घर की बेटी न समझा। बुरी दृष्टि डालने वाले भीं कंजक ढूंढे नोरातो में। उनके पैर पूजना पुण्य समझा। घर में भूखी पड़ी है बूढ़ी माई, और मुझे छप्पन भोग लगाते। क्या मुझे अनाड़ी समझा। मां मां कहकर पुकारने वाले घर में मां मे #मै नज़र न आई जब जब मीठा भजन कीर्तन करके मुझे सुनाते हैं। घर में मां बहन बेटी पत्नी से कड़वा घुट पिलाए, उनका कभी मन न समझा। मै तो भाव की भूखी हूं संतान #सुखी हों बस इस कारण हर दुकान पर दिखती हूं। कोई भूखा न रहे, प्यार सम्मान और त्याग करना सिखाया है। हर मानव को मानव को स्नेह से रहना सिखाया है। हर किसी मदद करना सिखाया। मर्यादा का पाठ सिखाया, क्या मुझे खुद मर्यादा में नहीं रहते देखा। हर हाल मे मुझे बांधा है, पर कभी गहनों से तो कभी शस्त्रों से पर बंधी हुई तो भक्तो के प्रेम से। मां का प्यार इतना हैं, उस संतान के लिए लड़ी, पर दुष्टों के लिए पहले शास्त्र है, और बाद में शस्त्र हैं। ©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma #कैप्शन में पढ़े मै तो हर नारी में समाई हूं मै ही दुर्गा मै ही काली माई हूं #dhoop #soch #मै तो हर नारी में समाई हूं। फिर घर की नारी को अबला समझा। कहीं मै #दुर्गा तो कहीं काली हूं। फिर नारी को सबला न समझा। #नवरात्रि में मै कन्या रूप में पुजी जाऊं। गली नुक्कड़ ढूंढने निकले। फिर ओर दिन क्यों मुझ पर #कुदृष्टि होती है। जरा दया दृष्टि क्यों न दिखाते हैं।
#कैप्शन में पढ़े मै तो हर नारी में समाई हूं मै ही दुर्गा मै ही काली माई हूं #dhoop #Soch #मै तो हर नारी में समाई हूं। फिर घर की नारी को अबला समझा। कहीं मै #दुर्गा तो कहीं काली हूं। फिर नारी को सबला न समझा। #नवरात्रि में मै कन्या रूप में पुजी जाऊं। गली नुक्कड़ ढूंढने निकले। फिर ओर दिन क्यों मुझ पर #कुदृष्टि होती है। जरा दया दृष्टि क्यों न दिखाते हैं।
read moreShailendra Gond kavi
सिंह वाहिनी वाहन पर बैठी, शक्ति की उपासना सबको सिखाती। भक्तों के दुख दूर करती, मां दुर्गा की पूजा हम सब करती। नवरात्रि के नौ दिन ध्यान लगाकर, मां की कृपा से जीवन में सफलता हासिल करकर। दुर्गा मां की आराधना सबको सिखाती , सच्चे मार्ग पर चलने की दिशा दिखाती। ©Shailendra Gond kavi #navratri #Shailendra_Gond_kavi #Nojoto #nojotohindi #माँ #दुर्गा
#navratri #Shailendra_Gond_kavi #nojotohindi #माँ #दुर्गा
read moreshreya upadhayaya
नव रात्रि शक्ति का वो प्रतीक हैं जो नारी को उसके अस्तित्व का बोध कराती हैं जहां नारी अबला नहीं सबला हैं। ©shreya upadhayaya #नवरात्रि #नवरूप #रात्रि #माता #दुर्गा #शक्ति #मां ≋P≋u≋s≋h≋p≋ rasmi Anshu writer Durgesh nandani SURAJ PAL SINGH
Smvedita
मां आदिशक्ति! मां जगजननी! तुम्हें दिल में बसाए रहतें हैं... हम आस लगाए रहते हैं... तेरे चरणों के पावन रज सिर माथे पे सजाए रहते हैं, हम आस..... मन-नयनों के दर्पण में तेरी छवि बनाए रहते हैं, हम आस.... मां टूटे ना ये आस मेरा, मर ना जाए विश्वास मेरा, अब तो कल्याण करो मैया... मझधार में है संसार मेरा, आकर फिर हमें उबारो मां, विश्वास बनाए रहते है.... हम आस लगाए रहते... ©संवेदिता जय हो अम्बे रानी की जय हो जगजननी की सबका कल्याण करो मां अपनी शरण में दो! #navratri #संवेदिता #गीत #दुर्गा #भजन #Nojoto #Song #Devotional #Poetry #folksong
Diwan G
माँ तो माँ है, सबको बराबर देती है, भाव शुद्ध हो तो, माँ खबर लेती है। कि माँ की भक्ति में रंग लो खुद को, एक दिन माँ अवश्य ही वर देती है।। ©Diwan G #माँ #दुर्गा #भवानी #जयमातादी #नवरात्रि #कालरात्रि #शैलपुत्री #स्कंदमाता
#माँ #दुर्गा #भवानी #जयमातादी #नवरात्रि #कालरात्रि #शैलपुत्री #स्कंदमाता
read moreArchana Bharti
आया चैत्र नवरात्र, आया नया साल, माता का नौ रूप है अत्यंत विशाल, शांत चित्त और सरल हृदय से पूजन-अर्चन करें, शुद्ध भाव, नि:स्वार्थ मन से पुष्प सुमन अर्पण करें, सभी को सुख, समृद्धि का वरदान मिले, माता सम्पूर्ण जगत् का क्लेश हरें, कल्याण करें। जय माता दी 🌺🌺🙏🙏🌺🌺 ©Archana Bharti #navratri #जय #माँ #दुर्गा #Nojoto
Mamta Singh
अपनी पहचान स्वयं बनाना नयनभिराम हरियाली हाे,या हाे पहाड़ी दुर्गम हर हाल में अपनी जगह बनाना । परिवार का साथ हाे ,या हाे एकांन्तवास हर हाल में अधराें पर मुस्कान सजानां । ना पिता से मिला राज्य हाे,ना पति से मिला ताज हाे ताे भी अपना अस्तित्व बचाना । सुप्रभात। माफी चाहती हूँ दाेस्ताे🙏मैं पुरूषाें के खिलाफ नहीं हाेती,पर हर वक्त उनकी सहायता कि अपेक्षा रखना मुझे पंंसद नहीं।मुझे लगता है कि अब आर्थिक,और समाजिक रूप से सक्षम हाेने के साथ लड़कियाें काे शारीरिक रूप से भी सक्षम हाेने कि आवश्यरता है।क्याेकि चाहे काेई भी समय हाे उन्हे दाे माेर्चाें पर लड़ना हीं है....... दुर्गा ध्यान में आती हैं तो मन को ज्ञान से भर जाती हैं। #दुर्गा #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
सुप्रभात। माफी चाहती हूँ दाेस्ताे🙏मैं पुरूषाें के खिलाफ नहीं हाेती,पर हर वक्त उनकी सहायता कि अपेक्षा रखना मुझे पंंसद नहीं।मुझे लगता है कि अब आर्थिक,और समाजिक रूप से सक्षम हाेने के साथ लड़कियाें काे शारीरिक रूप से भी सक्षम हाेने कि आवश्यरता है।क्याेकि चाहे काेई भी समय हाे उन्हे दाे माेर्चाें पर लड़ना हीं है....... दुर्गा ध्यान में आती हैं तो मन को ज्ञान से भर जाती हैं। #दुर्गा #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read more