Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो लोगो की बातो में आकर , मुझसे रूठ सा गया है। जब

वो लोगो की बातो में आकर ,
मुझसे रूठ  सा गया है।
जबसे से मेरा दोस्त  मुझसे जुदा हुआ ,
ऐसा लगता इस जहान में मेरा ,
कुछ खो सा गया है।
वो जन्नत था हमारी , 
अब लगता है कि वो किसी ,
और की मन्नत सा हो गया है वो
मेरी ज़िन्दगी के रंगों को कर फीका 
वो किसी और की जिंदगी का 
रंगत सा हो गया वो।
पहले वो अपना सा लगता था ,
अब  गैर सा हो गया है वो ।
     S.k .Mehna

©Sandeep kumar
  #Friendship #nojoto#poetry#viral#idea#quotes