Nojoto: Largest Storytelling Platform

फूल हो जैसे कोई गुलशन का वक़्त होता है ऐसा यौवन का

फूल हो जैसे कोई गुलशन का
वक़्त होता है ऐसा यौवन का

जूस पीकर समाप्त कर दीजे
फ़ायदा कुछ नहीं है अनशन का

जॉब में एक बार लग जाओ
पथ निहारोगे तुम भी वेतन का

सादा हूँ सादगी से रहता हूँ
मुझको चस्का नहीं है बन-ठन का

अपना रिश्ता तो ऐसा है हमदम
जैसे म्यूज़िक नदीम-सरबन का

©Ghumnam Gautam #नदीम_श्रवण
#जूस 
#जॉब 
#ghumnamgautam
फूल हो जैसे कोई गुलशन का
वक़्त होता है ऐसा यौवन का

जूस पीकर समाप्त कर दीजे
फ़ायदा कुछ नहीं है अनशन का

जॉब में एक बार लग जाओ
पथ निहारोगे तुम भी वेतन का

सादा हूँ सादगी से रहता हूँ
मुझको चस्का नहीं है बन-ठन का

अपना रिश्ता तो ऐसा है हमदम
जैसे म्यूज़िक नदीम-सरबन का

©Ghumnam Gautam #नदीम_श्रवण
#जूस 
#जॉब 
#ghumnamgautam